टॉपर विवाद : विशेषज्ञों की टीम के सामने आज भी पेश नहीं हुई रूबी राय, रोका गया रिजल्ट

पटना : इंटर आर्ट्स टॉपर रूबी राय आज भी बिहार बोर्ड ऑफिस में इंटरव्यू के लिए नहीं पहुंची. इंटरव्यू के लिए रूबी राय को दोपहरतीन बजे तक पहुंचना था.निर्धारित समय पर इंटरव्यू लेने वाली विशेषज्ञों की टीम पहुंच गयी थी और रूबी के आने का इंतजार किया गया. बाद में तय समयतक रूबी के नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 4:14 PM

पटना : इंटर आर्ट्स टॉपर रूबी राय आज भी बिहार बोर्ड ऑफिस में इंटरव्यू के लिए नहीं पहुंची. इंटरव्यू के लिए रूबी राय को दोपहरतीन बजे तक पहुंचना था.निर्धारित समय पर इंटरव्यू लेने वाली विशेषज्ञों की टीम पहुंच गयी थी और रूबी के आने का इंतजार किया गया. बाद में तय समयतक रूबी के नहीं पहुंचने पर उनका रिजल्ट रोक लिया गया. इसके साथ ही 25 जून को रूबी राय को दुबारा बुलाया गया है.

एक्सपर्ट टीम में आर के वर्मा (पोलिटिकल साइंस), कुमार मंगलम (हिंदी), राजीव रंजन (भूगोल), सजला शिल्पी (होम साइंस) पहुंचे थे. वहीं बोर्ड के नवनियुक्त सचिव अनुप कुमार सिन्हा भी रूबी के आने का इंतजार कर रहेथे. इससे पहले तीन जून को टॉपरों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था.उस दाैरान आर्ट्स टॉपर रूबी राय के पिता ने कहा था कि उसकी बेटी डिप्रेशन की शिकार हो गयी है, इसलिए वह इंटरव्यू के लिए नहीं जायेगी. इसके बाद ही बोर्ड ने रूबी को एक मौका देते हुएआज11जून को इंटरव्यू के लिए बुलायागयाथा.

पुलिस ने बुधवार को ही भगवानपुर में रूबी के घर पर इश्तेहार चिपकाया था. पुलिसद्वारा रूबी राय के पिता अवधेश प्रसाद राय के नाम का नोटिस घर के बाहर चिपकाया गया था. नोटिस में लिखा था कि बीते छह जून को पटना के कोतवाली थाना कांड संख्या 270/16 के अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य संकलन के दृष्टिकोण से रूबी राय से पूछताछ की जानी है. इसलिए रूबी राय को पटना के गांधी मैदान थाना परिसर में स्थित महिला थाना में उपस्थित कराया जाए ताकि उससे पूछताछ की जा सके.

Next Article

Exit mobile version