बिहार : बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एनडीए नेता हिरासत में

पटना : बिहार में महागबंधन सरकार के कार्यकाल में कथित बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई नेताओं को आज पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण कुमार एवं और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 8:31 PM

पटना : बिहार में महागबंधन सरकार के कार्यकाल में कथित बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई नेताओं को आज पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण कुमार एवं और संजीव चौरसिया उन राजग नेताओं में शामिल थे. जिनपर पुलिस ने पानी के बौछार किये तथा उन्हें हिरासत में उस समय ले लिया जब वे राजभवन जाने के क्रम में जेपी गोलंबर के समक्ष सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की.

भाजपा ने आज जारी एक बयान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे राजग नेताओं पर पुलिसिया एवं प्रशासनिक जोर जबरदस्ती किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनपर बेवजह वाटर कैनन से प्रहार किया गया तथा लाठीचार्ज किया गया.

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने आरोप लगाया कि बिहार की सरकार अपराधियों की शरण में है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर भी हमले हो रहे हैं. सरकार के मुखिया कान में तेल डालकर सोये हैं. बिहार की जनता कराह रही है. शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे एनडीए कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करवाकर राज्य सरकार ने अपने तानाशाही रवैये का परिचय दिया है. बिहार की जनता चुप बैठने वाली नहीं है.

Next Article

Exit mobile version