शरद यादव ने की विश्वविद्यालयों में ओबीसी कोटा के उचित क्रियान्वयन की मांग
नयीदिल्ली : जदयू नेता शरद यादव ने केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को पत्र लिखकर ओबीसी आरक्षण नीति को सही भावना के साथ लागू करने की जरुरत पर बल दिया है और आरोप लगाया है कि जेएनयू, हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे कुछ केंद्रीय विश्वविद्यालय और संस्थान इसका अनुपालन नहीं कर रहे हैं. […]
नयीदिल्ली : जदयू नेता शरद यादव ने केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को पत्र लिखकर ओबीसी आरक्षण नीति को सही भावना के साथ लागू करने की जरुरत पर बल दिया है और आरोप लगाया है कि जेएनयू, हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे कुछ केंद्रीय विश्वविद्यालय और संस्थान इसका अनुपालन नहीं कर रहे हैं.
शरद यादव ने ओबीसी के कुछ उम्मीदवारों का आवेदन पेश करते हुए कहा कि केंद्र से सहायता प्राप्त करने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालयों और केंद्रीय संस्थानों में सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर जैसे सभी स्तरों पर ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया गया है. उन्होंने लिखा, ‘‘यद्यपि कुछ संस्थानों में ओबीसी आरक्षण नीति को सभी स्तरों पर लागू किया गया है, कई केंद्रीय संस्थान इस आरक्षण नीति को केवल सहायक प्रोफेसर के स्तर पर लागू कर रहे हैं जो भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक नहीं है.’
जदयूनेता ने केंद्रीय कार्मिक एवं जन शिकायत राज्यमंत्री से स्पष्ट दिशानिर्देश लागू करने का अनुरोध किया जिससे ओबीसी आकांक्षियों में अशांति से बचने के लिए इस आरक्षण नीति को सही भावना से लागू किया जाए.