केंद्रीय योजनाओं का नहीं मिल रहा है लाभ : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि लोगों को केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. भाजपा अपनी अधूरी बातों से लोगों को बरगलाती है. भाजपा वाले झूठे आंकड़ों के बादशाह हैं, अगर वे केंद्र की योजनाओं के साथ बहस करना चाहे तो वह बहस कर सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 2:21 AM

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि लोगों को केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. भाजपा अपनी अधूरी बातों से लोगों को बरगलाती है. भाजपा वाले झूठे आंकड़ों के बादशाह हैं, अगर वे केंद्र की योजनाओं के साथ बहस करना चाहे तो वह बहस कर सकती है.

उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि थोक महंगाई दर अपने सबसे कम स्तर पर और खुदरा महंगाई दर में भी कमी है, लेकिन इसके बावजूद बाजार में खाने-पीने जैसी चीजों के दाम आसमान को छू रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ दाल की महंगाई लोगों के लिए एक अलग ही सिर दर्द बन चुकी है. दाल की कीमत ने तो मिट-मुर्गा-मछली को भी पीछे छोड़ दिया है. जनता की जेब पर महंगाई भारी पड़ रही है, जो कि सरकार के वादों के बिल्कुल उलट नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आई है, लेकिन उसका फायदा जनता को ना होकर उसका बड़ा लाभ सरकार ने अपनी जेब में रखने का काम किया है. जाहिर है कि ‘बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार वो चुनावी नारा है, जिसने इतिहास रचा. ये वो चुनावी नारा है जिसके साथ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनाव मैदान में उतरी थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखाया था, लेकिन मोदी सरकार बने हुए दो साल हो गये. महंगाई कम होने के बजाय लगाटतार बढ़ती ही जा रही है. आपको याद हो कि सरकार बनने के एक महीने के अंदर ही सरकार ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडरों के दाम बढ़ा दिये. रेल बजट से पहले रेल किराए में भारी वृद्धि कर दी. प्याज, आलू समेत सभी सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. हर महीने बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. डीजल के दामों ने हुई बढ़ोत्तरी ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है.

Next Article

Exit mobile version