पटना: गुरु गोविंद सिंह की 350वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर देश व विदेशों से आनेवाले सिख श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. मौके पर पटना जंकशन से पटना घाट (मालसलामी) तक के लिए हर घंटा शटल ट्रेन खुलेगी. इसके लिए रेलवे से राज्य सरकार संपर्क कर रही है.
राज्य सरकार का मानना है कि एक से छह जनवरी, 2017 तक राजधानी पटना से पटना सिटी तक सबसे अधिक भीड़ रहेगी. इस दौरान बाहर से आनेवाले वाहनों की पार्किंग के लिए वेटनरी कॉलेज मैदान और आसपास के जगहों को उपयोग किया जायेगा. श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए गंगा नदी में गुरुद्वारा गायघाट से कंगन घाट तक जेटी का निर्माण कराने का भी निर्णय लिया गया है. इस मौके पर राजधानी पटना को महोत्सव से संबंधित होर्डिंग, बैनर आदि से सजाने के लिए राज्य सरकार ने 20 दिसंबर से 10 जनवरी 2017 तक राजधानी के सभी होर्डिंग को प्रकाशोत्सव के लिए रिजर्व करने का निर्णय लिया है.
मुख्य सचिव के स्तर चल रही तैयारी के बारे में अधिकारी ने बताया कि पथ निर्माण विभाग को चौक शिकारपुर आरओबी को निर्धारित समय से पहले पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसे हर हाल में इस साल अक्तूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर अंतरराष्ट्रीय सिख कनक्लेव का आयोजन किया जायेगा. इसमें दुनिया भर से श्रद्धालु शामिल होंगे. इसके लिए बिहार सरकार ने पंजाब सरकार से सिख विद्वानों की सूची मांगी है. अधिकारी ने बताया कि तैयारी से संबंधित लिये गये निर्णय की सूचना पंजाब सरकार को दी जा रही है.
कंगन घाट में भी बने टेंट सिटी
पटना सिटी. शताब्दी गुरुपर्व में देश-विदेश से आनेवाली संगत गुरु महाराज के जन्मस्थान में दर्शन करने आयेगी. ऐसे में तख्त साहिब के आसपास में ही टेंट सिटी का निर्माण कराया जायें. बीते नौ जून को मुख्य सचिव के यहां आयोजित बैठक में प्रबंधक कमेटी की ओर से इस आशय का आग्रह पत्र सौंपा गया. बैठक में उपस्थित डीएम एसके अग्रवाल ने कमेटी को चर्चा के दौरान बाइपास थाने के पास जमीन उपलब्ध कराने की बात कहीं. वरीय उपाध्यक्ष की मानें, तो डीएम के निर्देश के बाद दस आशय का पत्र अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी को भी समर्पित किया गया है.
लंगर हाॅल को मिली जमीन : वरीय उपाध्यक्ष ने बताया कि कंगन घाट के समीप प्रशासन की ओर से 12 एकड़ जमीन लंगर हाॅल के निर्माण के लिए उपलब्ध कराया दिया गया है. अब टेंट सिटी के लिए जमीन उपलब्ध हो जाये, तो गुरुघर आनेवाले संगतों को परेशानी नहीं होगी. ऐसे में गांधी मैदान में टेंट सिटी के निर्माण कार्य के साथ तख्त साहिब के आसपास भी टेंट सिटी बनाने की अनुमति दी जाये.
गुरुपर्व में आगे आये संगठन : डीएम
पटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें शताब्दी गुरुपर्व में सामाजिक संगठन के लोग भी आगे आये. रविवार को यह बात डीएम एसके अग्रवाल ने कहीं. डीएम मारवाड़ी युवा मंच, पटना सिटी शाखा की आेर से बौली मोड़ गुरु गोविंद सिंह अस्पताल मार्ग पर लगाये गये अमृतधारा प्याऊ का उद्घाटन करने आये थे. उन्होंने संगतों के लिए शौचालय व बाथरूम का निर्माण संगठन की ओर से कराएं जाने का दायित्व सौंपा. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष संजीव देवड़ा ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीओ योगेंद्र सिंह, रमादेवी सुल्तानियां, शशि शेखर रस्तोगी, पार्षद बलराम चौधरी ने भी अपने-अपने विचार रखे. अतिथियों का स्वागत संयोजक प्रदीप सुल्तानियां व राजकुमार सुल्तानियां ने किया.
कार्यक्रम का संचालन मनोज झुनझुनवाला, सचिव राजकुमार गोयनका व धन्यवाद ज्ञापन विष्णु झुनझुनवाला ने किया. मौके पर गणेश, पुरूषोत्तम पोद्दार, ईश्वर लाल अग्रवाल, गोविंद प्रसाद पोद्दार, आदर्श अग्रवाल, राजेश देवड़ा, दामोदार पोद्दार समेत अन्य मौजूद थे.