बिहार : जबरन की शादी और कर रहे थे यौन उत्पीड़न

पटना : राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ इलाके के दो युवकों द्वारा पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक युवती का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवती ने दो युवकों आसिफ इकबाल और उसके मित्रों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़िता का कहना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 12:59 PM

पटना : राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ इलाके के दो युवकों द्वारा पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक युवती का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवती ने दो युवकों आसिफ इकबाल और उसके मित्रों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़िता का कहना है कि इन लोगों ने उसका जबरन शारीरिक शोषण भी किया है. युवती ने कहा कि गर्भवती होने के बाद उसका गर्भपात भी कराया गया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.

पीड़ित युवती पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. पुलिस मामले में निकाह कराने वाले मौलवी के अलावा उस व्यक्ति की भी तलाश कर रही है जिसने धर्म परिवर्तन कराया है. पटना के महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. महिला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version