ट्रक चालकों ने सड़क जाम कर किया जम कर हंगामा

ट्रैफिक पुलिस पर लगा नजराना लेकर नो इंट्री में ट्रक घुुसाने का आरोप फुलवारीशरीफ : शहीद भगत सिंह चौक के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों पर नजराना लेकर नो इंट्री में ट्रकों के परिचालन कराने पर ट्रक चालकों ने हंगामा किया. घंटो जाम में फंसे ट्रक चालकों ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ शहीद भगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 7:32 AM
ट्रैफिक पुलिस पर लगा नजराना लेकर नो इंट्री में ट्रक घुुसाने का आरोप
फुलवारीशरीफ : शहीद भगत सिंह चौक के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों पर नजराना लेकर नो इंट्री में ट्रकों के परिचालन कराने पर ट्रक चालकों ने हंगामा किया. घंटो जाम में फंसे ट्रक चालकों ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ शहीद भगत सिंह चौक के पास सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. सडक जाम कर प्रदर्शन कर रहे चालकों का कहना था कि ट्रैफिक के जवान एफसीआइ फुलवारीशरीफ के ट्रकों को नजराना लेकर पास करा रहे थे. प्रदर्शन कर रहे चालकों ने दोषी जवानों को इस पोस्ट से हटाने और कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
करीब आधा घंटा तक फुलवारीशरीफ – पटना और फुलवारीशरीफ-जानीपुर मार्ग जाम रहने से जाम की समस्या और विकराल हो गयी. पहले से ही इस मार्ग पर रोजाना हजारों ट्रक दिन से लेकर रात तक रेंगते रहते हैं. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फुलवारीशरीफ थाना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. एएसपी राकेश कुमार ने बताया की मामले की जांच करा दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version