फेसबुकिया प्रेम, फिर शादी अब रेप केस, दो पकड़े गये

धोखा. कोलकाता की है युवती, आ गयी प्रेमी के झांसे में सोशल मीडिया का किस कदर दुरुपयोग हो रहा है, इसका दुष्परिणाम सामने आने लगा है. ऐसे ही एक मामले में युवती को झांसे में ले प्रेम का पहले नाटक किया, फिर रेप. युवती ने मामला दर्ज कराया है. पटना/फुलवारीशरीफ : फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 7:40 AM
धोखा. कोलकाता की है युवती, आ गयी प्रेमी के झांसे में
सोशल मीडिया का किस कदर दुरुपयोग हो रहा है, इसका दुष्परिणाम सामने आने लगा है. ऐसे ही एक मामले में युवती को झांसे में ले प्रेम का पहले नाटक किया, फिर रेप. युवती ने मामला दर्ज कराया है.
पटना/फुलवारीशरीफ : फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिये परवान चढ़ी प्रेम कहानी अब खतरनाक मोड़ ले चुकी है. कोलकाता की रहनेवाली 22 साल की युवती ने फुलवारीशरीफ में रहनेवाले अपने प्रेमी, उसके घरवालों तथा दोस्तों के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर प्रेमी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और फिर अश्लील वीडियो व तसवीर बना ली. फिर शुरू हुई ब्लैकमेल करने की कहानी. दो साल तक उसके प्रेमी व दोस्त उससे जबरन रेप करते रहे. पुलिस ने इस मामले में रेप समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. मुख्य आरोपित के दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
कोल्ड ड्रिंक पिला कर किया रेप
बताया जाता है कि कोलकाता निवासी युवती का फुलवारीशरीफ के एक युवक से प्रेम हो गया.दोनों सोशल वेबसाइट के जरिये करीब आये थे. युवती का कहना है कि वह पटना अपने रिश्तेदार के घर आयी थी. इस दौरान वह प्रेमी से भी मिली थी. युवती ने आरोप लगाया कि प्रेमी ने पहले उसे फेसबुक पर प्रेम के जाल में फंसाया, इसके बाद शादी की. युवती ने कहा कि प्रेमी ने उसे अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने को भी मजबूर किया.
युवती व मां को जम कर पीटा
युवती के अनुसार उसे मीठापुर बस स्टैंड के पास सौरभ गौरव होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक पिला कर रेप किया और उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद पुलिस कॉलोनी, पटना कॉलेज के पास और नफीस कॉलोनी में अपने दोस्तों के साथ लॉज और जगह बदल कर रखने लगा. परेशान होकर उसने अपनी मां को पटना बुलायी. इस पर प्रेमी व उसके भाई समेत परिवार के लोगों ने लड़की व मां को पीटा. साथ ही जबरन वापस कोलकाता भेज दिया.
प्रेमी ने जबरन करा दिया गर्भपात
युवती ने बताया कि वह गर्भवती हुई, तो जबरन गर्भपात करा दिया गया. एक दिन वह प्रेमी के घर पहुंची, तो घरवालों ने युवती को घर से निकाल दिया. लड़की ने आइपीसी की धारा 295 ए, 313, 323, 344, 376, 328, 387, 420, 496, 506, 34 आइपीसी, 66 डी आइटी एक्ट के तहत नामजद मामला दर्ज किया गया है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है. प्रेमी व अन्य दोस्तों की तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version