पटना में 24 घंटे के लिए अलर्ट, आंधी-बारिश की संभावना

पटना : मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना और उसके आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में कभी भी आंधी-बारिश होने की संभावना जतायी है़ इसको लेकर पटना, नवादा, जमुई में अलर्ट जारी किया गया है. इन जगहों पर लोकल स्तर पर प्रेशर डेवलप है. ऐसे में यहां पर कभी भी आंधी-बारिश हो सकती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 7:43 AM
पटना : मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना और उसके आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में कभी भी आंधी-बारिश होने की संभावना जतायी है़ इसको लेकर पटना, नवादा, जमुई में अलर्ट जारी किया गया है.
इन जगहों पर लोकल स्तर पर प्रेशर डेवलप है. ऐसे में यहां पर कभी भी आंधी-बारिश हो सकती है. सोमवार की देर शाम किये गये फोरकास्ट के मुताबिक पटना के आसपास में दोपहर या देर शाम में गरज के साथ बारिश होगी़ कहीं-कहीं हवा की रफ्तार 40 किलो मीटर प्रति घंटा होगी़
दूसरी ओर मॉनसून अपने रफ्तार में है और 15-17 जून के बीच बिहार में पहुंच जायेगा, जिसके बाद पूरे बिहार में अच्छी बारिश होगी. मॉनसून ने केरल में दस्तक दी, तो उसका असर देश के सभी राज्यों में देखने को मिल जाता है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मॉनसून लेट होने के बाद भी 17 जून तक पूरे देश में बारिश होगी. फिलहाल केरल, तमिलनाडु, गुवाहाटी, अगरतल्ला होते हुए बिहार की ओर नमी बढ़ रही है. वहीं गोवा, मुंबई, छत्तीसगढ़, वर्द्धमान, झारखंड होते हुए बिहार की ओर बढ़ रही है, लेकिन अभी इस रास्ते में नमी वेस्ट बंगाल से दूर है. वहीं केरल के रास्ते में गुवाहाटी की ओर नमी बढ़ रही है. ऐसे में यह संभावना है कि बिहार में 15 से 17 जून तक मॉनसून पूरी तरह से प्रवेश कर जायेगा.
इन जिलों में भी अलर्ट : कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा. इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक झारखंड की ओर से एक प्रेशर नेपाल की ओर बढ़ रहा है, जो इन जिलों को प्रभावित कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version