पशुपालन विभाग के फाइलों की चोरी की जांच जारी

पटना : पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग के गायब फाइलों की जांच में सचिवालय थाना की पुलिस जुटी है. फिलहाल विभाग से सचिवालय थाना को तीन सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है. रिपोर्ट मिलने के बाद गायब फाइलों की खोज होगी. दूसरी ओर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव एन विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 7:49 AM
पटना : पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग के गायब फाइलों की जांच में सचिवालय थाना की पुलिस जुटी है. फिलहाल विभाग से सचिवालय थाना को तीन सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है.
रिपोर्ट मिलने के बाद गायब फाइलों की खोज होगी. दूसरी ओर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव एन विजय लक्ष्मी ने कहा कि गायब फाइलों का चारा घोटाला से काेई संबंध नहीं है. सभी फाइलें पूरानी थी. इसके बावजूद पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जो भी फाइल गायब हुई है, उसका फिलहाल कोई उपयोग नहीं है. सचिवालय थाना प्रभारी अमरेंद्र झा ने कहा कि उन्हें जो सूचना मिली है उसके अनुसार सभी फाइलें पुरानी है. विभाग के तीन सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद में तहकीकात शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version