बिहार के बीजेपी सांसद ने अपनी ही पार्टी पर बोला हमला
पटना : बिहार के बेगूसराय से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद भोला सिंह ने अपनी ही पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. भोला सिंह ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि बिहार भाजपा में संगठनात्मक चुनाव हो रहे हैं, लेकिन उन्हें जानकारी तक नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भोला […]
पटना : बिहार के बेगूसराय से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद भोला सिंह ने अपनी ही पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. भोला सिंह ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि बिहार भाजपा में संगठनात्मक चुनाव हो रहे हैं, लेकिन उन्हें जानकारी तक नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भोला सिंह ने कहा कि सिर्फ कागज पर संगठनात्मक चुनाव हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में केंद्रीय नेतृत्व के स्तर पर भी तालमेल का काफी अभाव है. उन्होंने कहा कि इसीलिए प्रधानमंत्री बोलते हैं कि अहंकार मत करो.
पहले प्रदेश नेतृत्व पर उठा चुके हैं सवाल
भोला सिंह पहले भी प्रदेश नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर चुके हैं. बिहार प्रदेश के नेताओं को कई बार भोला सिंह ने निशाने पर लिया है और आलोचना की है. हालांकि इस बार सवाल उठाने पर प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने उसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के कार्यों का ही नतीजा है कि असम जैसे राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी.
भोला सिंह से प्रदेश नेतृत्व ने किया सवाल
वहीं बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रदेश नेतृत्व ऐसे नेताओं पर नजर बनाये हुए है जो पार्टी विरोधी बयान देते हैं. मंगल पांडेय की माने तो बिहार भाजपा में संगठनात्मक चुनाव की अगर भोला सिंह को खबर नहीं है तो वे प्रदेश अध्यक्ष या पार्टी के किसी नेता से बात कर सकते थे. पार्टी में रहते हुए उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है, तो यह आश्चर्य की बात है.