सीवान में दिन-दहाड़े लोहा व्यवसायी को मारी गोली
सीवान : जिले के मैरवा बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिन-दहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक लोहा व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक मैरवा बाजार में छड़ का व्यवसाय करने वाले पवन कुमार जायसवाल को अपराधियों ने पेट में गोली मार दी. पवन की हालत गंभीर बतायी जा रही […]
सीवान : जिले के मैरवा बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिन-दहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक लोहा व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक मैरवा बाजार में छड़ का व्यवसाय करने वाले पवन कुमार जायसवाल को अपराधियों ने पेट में गोली मार दी. पवन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उन्हें इलाज के लिये सीवान के सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
नकाबपोश थे अपराधी
जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने पवन कुमार जायसवाल को गोली मारी है. पवन कुमार को मैरवा के एसबीआई मेन ब्रांच के सामने गोली मारी गयी. इस घटना के बाद बैंक में भी अफरा-तफरी मच गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यवसायी पवन जायसवाल नहर पुल के पास अपने बड़े भाई के साथ दुकान पर बैठे थे. दोपहर बाइक से चार नकाबपोश अपराधी आये और उन्होंने फायरिंग करना शुरू कर दिया. उसी फायरिंग में पवन कुमार जायसवाल के पेट में गोली लग गयी.
घटना के बाद लोगों में आक्रोश
इस घटना के बाद मैरवा बाजार के लोगों में काफी आक्रोश है. घटना के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. व्यवसायी के परिजनों के मुताबिक पवन जायसवाल की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं दी. परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है कि किसी ने कोई रंगदारी की मांग भी नहीं की थी. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है.