पीड़िता ने 164 के बयान में आरोप को दोहराया

फेसबुकिया प्रेम और रेप का मामला पटना : महिला थाने की पुलिस ने कोलकाता से आयी रेप पीड़िता का मंगलवार को कोर्ट में 164 का बयान कराया. उसने अपने बयान में रेप करने तथा वीडियो क्लिप बना कर ब्लैकमेल करने की बात कही. उसने आसिफ पर धोखा देने और मारने-पीटने की बात दोहरायी है. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 6:37 AM
फेसबुकिया प्रेम और रेप का मामला
पटना : महिला थाने की पुलिस ने कोलकाता से आयी रेप पीड़िता का मंगलवार को कोर्ट में 164 का बयान कराया. उसने अपने बयान में रेप करने तथा वीडियो क्लिप बना कर ब्लैकमेल करने की बात कही. उसने आसिफ पर धोखा देने और मारने-पीटने की बात दोहरायी है. वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपित को पकड़ने के लिए उसके घर फुलवारीशरीफ में छापेमारी की है.
अभी इस केस में दो लोगों के अलावा अन्य किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उधर कोलकाता के हावड़ा से आये युवती के माता-पिता ने पुलिस से मुलाकात की है. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ अत्याचार किया गया है. शादी का झूठा नाटक रच कर आसिफ ने अपने और दोस्तों के साथ मिल कर साजिश के तहत यौनशोषण किया है. युवती की मां ने कहा कि जब हम लोग समझाने की कोशिश की और मामले को सलटाना चाहा, तो आरोपित और उनके परिवारवालों ने मारपीट की. मालूम हो कि इस मामले में सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version