केंद्र के तर्ज पर काम करे बिहार : राजीव

पटना. पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता राजीव रंजन ने बयान जारी कर कहा कि बिहार में विकास के लिये राज्य सरकार को केंद्र की तर्ज पर काम करने की जरूरत है. ताकि किसानों, गरीबों और उद्योगों को बढ़ावा मिल सके. केंद्र सरकार ने इन समस्याओं पर कई क्रांतिकारी योजनायें लायी हैं. कांग्रेस के 10 साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 6:49 AM
पटना. पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता राजीव रंजन ने बयान जारी कर कहा कि बिहार में विकास के लिये राज्य सरकार को केंद्र की तर्ज पर काम करने की जरूरत है. ताकि किसानों, गरीबों और उद्योगों को बढ़ावा मिल सके. केंद्र सरकार ने इन समस्याओं पर कई क्रांतिकारी योजनायें लायी हैं. कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल में किसानों को लगभग दुगुने दामों पर यूरिया खरीदना पड़ता था.
हर साल चाहे वह धन की खेती हो, गेहूं हो या अन्य खेती, यूरिया की किल्लत बराबर बनी रहती थी. कांग्रेस के शासनकाल में यूरिया का बहुतायत उपयोग रसायनिक उद्योग में होता था जिसके कारण यह स्थिति पैदा होती थी. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद किसानों की तकलीफों को गंभीरता से अध्ययन किया और नये यूरिया की इजाद की.
केंद्र सरकार ने नीम कोटेड यूरिया किसानों को देना शुरू किया जिसका रसायन उद्योग में खपत नहीं हो सकता. नीम कोटेड यूरिया पहले के यूरिया के अपेक्षा ज्यादा उपयोगी है. खपत 10 से 15 कम होती है. राज्य के विकास के लिए उद्योग का महत्व है.

Next Article

Exit mobile version