गरीबों और अमीरों के बीच की खाई और बढ़ी

प्रो.रामवचन राय ने केंद्र पर साधा िनशान पटना : केंद्र में भाजपा शासन के दो साल पूरे होने पर सरकार की ओर से और भाजपा संगठन की तरफ से आयोजन हो रहे हैं, जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने इस अवसर के लिए एक गीत का वीडियो जारी किया है, जिसमें कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 6:50 AM
प्रो.रामवचन राय ने केंद्र पर साधा िनशान
पटना : केंद्र में भाजपा शासन के दो साल पूरे होने पर सरकार की ओर से और भाजपा संगठन की तरफ से आयोजन हो रहे हैं, जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने इस अवसर के लिए एक गीत का वीडियो जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है. इंडिया गेट पर ‘नयी सुबह’ नाम से एक विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने भ्रष्टाचार के घुन को खत्म किया है, इसलिए विकास हो रहा है और देश आगे बढ़ रहा है. जश्न का यह सिलसिला अभी आगे तक चलता रहेगा. केंद्र सरकार अपने दो साल पूरा करने का जश्न इस अंदाज में मना रही है कि उसने देश की कायापलट कर दी है और सारा विकास इन दो वर्षों में ही हुआ है.
प्रधानमंत्री इस मौके के लिए लिखे गये गीत की धुन पर प्रसन्न है कि मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है. जिस दिन उनके द्वारा इस गीत का वीडियो जारी किया गया, उसी दिन कुछ अखबारों में एक खबर छिपी थी कि महाराष्ट्र के ओकला जिले के एक 42 वर्षीय किसान संजय तिड़के ने अपनी 10 एकड़ जमीन बेंच कर एक बांध बनाया है जिससे वह अपने खेतों के साथ-साथ अपने गांव के अन्य किसानों के खेतों की सिंचाई कर सकें.
इसके लिए पहले उसने सरकार से मदद की गुहार लगायी. दौड़-धूप करता रहा पर राज्य सरकार ने कोई मदद नहीं की. थक हार कर उसने यह कदम उठाया और कुल 30 एकड़ जमीन में से 10 एकड़ बेंच कर उसने बांध का निर्माण किया है तथा गांव के किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था की है. महाराष्ट्र में भाजपा की ही सरकार है. यदि देश दो कदम आगे बढ़ रहा है तो उसमें संजय तिड़के जैसे लोगों का योगदान है, ऐसे संजय को सलाम. देश की अर्थव्यवस्था संक्रमण के दौर से गुजर रही है.

Next Article

Exit mobile version