Result Scam : गंगा देवी व वीआर कॉलेज में दिन भर चला सर्च अभियान
पटना : बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद व उनकी पत्नी पूर्व विधायक उषा सिन्हा के तीन खास लोगों की निशानदेही पर पटना पुलिस ने मंगलवार को पूरे दिन तफतीश की. एसआइटी की एक टीम ने गंगा देवी कॉलेज, कंकड़बाग, तो दूसरी टीम ने वैशाली वीआर कॉलेज में छापेमारी की. दिन भर दस्तावेज खंगाले […]
पटना : बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद व उनकी पत्नी पूर्व विधायक उषा सिन्हा के तीन खास लोगों की निशानदेही पर पटना पुलिस ने मंगलवार को पूरे दिन तफतीश की. एसआइटी की एक टीम ने गंगा देवी कॉलेज, कंकड़बाग, तो दूसरी टीम ने वैशाली वीआर कॉलेज में छापेमारी की.
दिन भर दस्तावेज खंगाले गये. पुलिस ने एक बार फिर कुछ खास दस्तावेजों को सील किया है. वहीं, दोपहर बाद एसआइटी की एक अन्य टीम नालंदा के हिलसा में छापेमारी की है. पुलिस उषा सिन्हा के साथ मिल कर दलाली करनेवाले एक शख्स को पकड़ने गयी थी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा.
उसके माध्यम से ही कॉपियों में हेरफेरी की जाती थी. दरअसल, पुलिस ने अब तक आठ लोगों को जेल भेजने के बाद तीन लोगों को हिरासत में रखा है. इनमें लालकेश्वर प्रसाद के पीए व पूर्व प्रमुख अनिल कुमार, उषा देवी के गंगा देवी कॉलेज के क्लर्क देव नारायण सिंह और हिलसा के पैक्स अध्यक्ष कृष्णनंदन कुमार शामिल हैं. वहीं, एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. जिन लोगों से पूछताछ जारी है, उनमें देव नारायण और कृष्णनंदन कुमार उषा सिन्हा के करीबी बताये जा रहे हैं.
लालकेश्वर व उषा सिन्हा के माेबाइल फोन का कॉल डिटेल पुलिस ने निकाल लिया है. इसमें एेसे नंबरों को चिह्नित किया गया है, जिन पर लगातार बात हुई है. फरवरी के बाद जिन लोगों ने लालकेश्वर के फोन पर लगातार बात की है, उनसे पूछताछ की जा रही है. खास बात यह है कि कुछ प्रिसिंपल पुलिस के निशाने पर हैं. पुलिस इन लोगों को तलाश रही है.