‘डियर’ पर भड़कीं स्मृति ईरानी, Twitter पर वार-पलटवार, अशोक चौधरी ने मांगी माफी
पटना : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के ट्वीट में ‘डियर’ शब्द पर आपत्ति जतायी. उन्होंने उनसे पूछा कि कब से महिलाओं के लिए ‘डियर’ शब्द का प्रयोग करने लगे? ट्विटर वार इतना बढ़ा कि शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को मीडिया के सामने माफी मांगनी पड़ी. […]
पटना : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के ट्वीट में ‘डियर’ शब्द पर आपत्ति जतायी. उन्होंने उनसे पूछा कि कब से महिलाओं के लिए ‘डियर’ शब्द का प्रयोग करने लगे? ट्विटर वार इतना बढ़ा कि शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को मीडिया के सामने माफी मांगनी पड़ी.
अशोक चौधरी ने कहा, मैंने तो स्मृति ईरानी से आग्रह किया था ‘डियर’ शब्द कह कर. इसमें ठेस लगनेवाली कौन-सी बात है. अगर ‘डियर’ शब्द कहने से उन्हें ठेस पहुंची है, तो मैं उनसे क्षमा मांगता हूं. कांग्रेस का सिपाही हूं, प्यार-मिल्लत में विश्वास करता हूं. मुझे एेसा नहीं लगता कि ‘डियर’ शब्द पर कोई आपत्ति हो सकती है. उन्होंने दावा कि 40 दिन पहले ही स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया था, जिसमें ‘डियर’ शब्द का प्रयोग किया था. उन्हें इन चीजों से ऊपर उठना चाहिए. वे देश की शिक्षा मंत्री हैं और सम्मानित हैं. ऐसी छोटी-छोटी बातों से कटुता बढ़ती है. हमलोग काम करने आये हैं, झगड़ा करने नहीं आये हैं.
भागलपुर : स्मृति ईरानी ने मंगलवार को पार्टी के िवकास पर्व कार्यक्रम में कहा कि केंद्र सरकार भागलपुर में विक्रमशिला विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा कर दी. 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की है. लेकिन, राज्य सरकार ने अब तक जमीन नहीं दी. राज्य सरकार जमीन दे दे, तो हम तीन साल के अंदर यहां और मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण करा देंगे.