पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है. गत दिनों नालंदा के कोलावां पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया पूनम देवी की हत्या कर दी गयी थी. उनके परिजनों से मिलने पहुंचे सुशील मोदी ने कहा कि गांव के लागों का आरोप है कि हत्यारों को पूर्व विधान पार्षद राजू गोप का संरक्षण मिला हुआ है. एक सप्ताह बाद भी आरोपितों बलराम, पिंटू और संतोष यादव की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि काश ! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी के साथ यह भी संकल्प लेते कि ‘ मुझे मर जाना कबूल है पर अब बिहार में अपराध और अपराधी नहीं रहेंगे.’
शराबबंदी के बाद अपराध की घटनाएं बढ़ी-मोदी
उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद अपराध घटने का मुख्यमंत्री का दावा अगर सच है तो फिर अपराध की संगीन घटनाएं थमने का नाम क्यों नहीं ले रही हैं? दरभंगा के हार्डवेयर व्यवसायी हीरा पासवान की गोली मार कर हत्या का आरोप परिजनों ने राजद के एक दबंग विधायक पर लगाया है. पिछली सुबह पटना सिटी के निकट हिमगिरी एक्सप्रेस की तीन स्लीपर बोगियों में आधे घंटे तक लुटेरों ने लूटपाट की. सारण और बांका में बैंकों से साढ़े नौ लाख रुपये लूट लिए गये. कटिहार में ज्वेलर्स से डेढ़ करोड़ की लूट की घटना के पांच दिन बाद भी कोई लुटेरा पकड़ा नहीं जा सका है. क्या अपराधी शराब पीये बिना अपराध की घटनाओं कोयोजनाबद्ध तरीके से अंजाम नहीं दे रहे हैं? मुख्यमंत्री अपराधियों को खुला छोड़ कर केवल शराबबंदी पर संकल्पों की झड़ी कब तक लगाते रहेंगे?
लालकेश्वर की गिरफ्तारी अबतक क्यों नहीं ?
सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री का संकल्प अगर इतना ही मजबूत और प्रभावकारी है तो टॉपर घोटाले के किंगपिन लालकेश्वर प्रसाद सिंह की गिरफ्तारी का वारंट लेने में पुलिस को एक सप्ताह क्यों लग गया? घोटाले के मास्टरमाइंड बच्चा राय की फोटो चाहे जिस किसी नेता के साथ हो, मगर क्या यह सच नहीं है कि वह विधान सभा चुनाव के दौरान लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी को जीताने तथा बिहार में राजद की सरकार बनाने के लिए जी-जान से जुटा था? क्या सत्ता संरक्षण के कारण ही बच्चा राय और लालकेश्वर प्रसाद सिंह के जरिये वर्षों से घोटालों का यह खेल जारी नहीं था? क्या अपराध और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री संकल्प नहीं लेंगे?