पटना : बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के ट्वीटर पर डियर संबोधन को लेकर हुए विवाद के बाद एक और नया विवाद शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के शिक्षा मंत्री को ‘निति’ लिखने नहीं आता है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक अशोक चौधरी ने शिक्षानीति को ‘निति’ लिख दिया है. उनके लिखे गये शब्दों में मात्रा की गलती है. उन्होंने जो स्मृति ईरानी को ट्वीट किया है, उसमें मात्रा की गलती स्पष्ट देखी जा सकती है. नीचे उनके उस ट्वीट का लिंक है, जो उन्होंने स्मृति ईरानी को किया है.
"Dear .@smritiirani ji, कभी राजनीति और भाषण से वक़्त मिले तो शिक्षा निति की तरफ भी ध्यान दें"
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) June 14, 2016