राज्य में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा : सुशील मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ननिहाल नालंदा जिले की कोलामा पंचायत के हसनपुर की नवनिर्वाचित मुखिया पूनम देवी की हत्या कर दी गयी. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि हत्यारों को पूर्व विधान पार्षद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 6:26 AM

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ननिहाल नालंदा जिले की कोलामा पंचायत के हसनपुर की नवनिर्वाचित मुखिया पूनम देवी की हत्या कर दी गयी. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि हत्यारों को पूर्व विधान पार्षद राजू गोप का संरक्षण है. इस घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद आरोपी बलराम, पिंटू और संतोष यादव की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. माेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री शराबबंदी के साथ यह भी संकल्प लेते कि ‘ मुझे मर जाना कबूल है पर अब बिहार में अपराध और अपराधी नहीं रहेंगे.’

शराबबंदी के बाद अपराध घटने का मुख्यमंत्री का दावा अगर सच है तो फिर अपराध की संगीन घटनाएं रुक क्यों नहीं रही है? दरभंगा के हार्डवेयर व्यवसायी हीरा पासवान की गोली मार कर हत्या का आरोप परिजनों नेे राजद के एक दबंग विधायक पर लगाया है. पटना सिटी के निकट हिमगिरी एक्सप्रेस की तीन स्लीपर बोगियों में आधे घंटे तक लुटरों ने लूटपाट की. सारण और बांका में बैंकों से साढ़े नौ लाख रुपये लूट लिया गया.

कटिहार में ज्वेलर्स से डेढ़ करोड़ की लूट की घटना के पांच दिन बाद भी कोई लुटेरा पकड़ा नहीं गया है. मुख्यमंत्री अपराधियों को खुला छोड़ केवल शराबबंदी पर संकल्पों की झड़ी कब तक लगाते रहेंगे? मुख्यमंत्री का संकल्प अगर इतना ही मजबूत और प्रभावकारी है तो टॉपर घोटाले के किंगपिन लालकेश्वर प्रसाद सिंह की गिरफ्तारी का वारंट लेने में पुलिस को एक सप्ताह क्यों लगा?

घोटाले के मास्टरमाइंड बच्चा राय की फोटो चाहे जिस किसी नेता के साथ हो, मगर क्या यह सच नहीं है कि वह विधान सभा चुनाव के दौरान लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी को जीताने और बिहार में राजद की सरकार बनाने में जुटा था.

Next Article

Exit mobile version