निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन डिप्टी सीएम का फूंका पुतला
पटना सिटी : मोरचा रोड से एनएच के बीच करमलीचक से नखास पिंड में सड़क व नाला निर्माण के लिए गड्डा खोद कर छोड़ दिया गया. स्थिति यह है कि खोदे गये रास्ते में दो फुट पानी जमा हो गया है. जिस कारण महिलाओं व स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. पांच […]
पटना सिटी : मोरचा रोड से एनएच के बीच करमलीचक से नखास पिंड में सड़क व नाला निर्माण के लिए गड्डा खोद कर छोड़ दिया गया. स्थिति यह है कि खोदे गये रास्ते में दो फुट पानी जमा हो गया है. जिस कारण महिलाओं व स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.
पांच माह से यही स्थिति है. हालांकि, निर्माण कार्य अभी आरंभ किया गया है. लेकिन, कार्य धीमी गति से होने के कारण परेशानी बढ़ गयी है. इसी बात से परेशान लोगों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया और उप मुख्यमंत्री पुतला फूंका. प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष ज्योतिष चंद्र कुशवाहा ने की.