ऑटो पकड़ा गइल, जल्दी कागज लेकर आओ

पटना : भाई जल्दी से घर जाकर कागज लेकर आओ, कारगिल चौक पर ऑटो को जांच में पकड़ गइल है. तभी एक पुलिस डयूटी पर तैनात होमगार्ड ने कहा कि अरे गाड़ी साइड करके कागज मंगवाओ न. लाओ बाकी पेपर. सर अभी पॉल्यूशन वाला कागज नहीं है. तब तक बाकी पेपर सर को दिखाओ. कागज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 7:03 AM
पटना : भाई जल्दी से घर जाकर कागज लेकर आओ, कारगिल चौक पर ऑटो को जांच में पकड़ गइल है. तभी एक पुलिस डयूटी पर तैनात होमगार्ड ने कहा कि अरे गाड़ी साइड करके कागज मंगवाओ न. लाओ बाकी पेपर. सर अभी पॉल्यूशन वाला कागज नहीं है.
तब तक बाकी पेपर सर को दिखाओ. कागज दिखाने के दौरान अधिकारी अचानक से बोले पेपर किसका है. इसमें तो इंश्योरेंस का भी पेपर नहीं है. इतना कहते ही पांच-छह चालक और पेपर दिखाने पहुंच गये, लेकिन किसी के पास पूरे पेपर नहीं थे. धीरे-धीरे करके चालकों को पेपर घर से आने लगे और जैसे ही गाड़ी छोड़ने की बात हुई, तो अचानक से जांच टीम में शामिल अधिकारी ने कहा कि लाइसेंस में ऑटो नहीं लिखा है. अब क्या था, पेपर रहने के बाद भी सभी गाड़ियों को जब्त करने की बात होने लगी. तभी यातायात एसपी वहां पहुंचे. चालकों ने उन्हें समस्या सुनायी, तब उन्हें छोड़ा गया.
नियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई
राजधानी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए यह अभियान चल रहा है. इस दौरान 15 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को गंभीरता से चेक किया जा रहा है. इसके अलावा उन सभी गाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया गया है, जो यातायात नियमों का उल्लंघन कर पेपर के बिना गाड़ी चला रहे हैं. जांच में कई गाड़ियों को जब्त किया गया है.
पीके दास, ट्रैफिक एसपी
चेक किये जा रहे हैं पेपर
जांच के दौरान गाड़ियों का पेपर चेक किया गया. जो नियम का उल्लंघन कर सड़क पर ऑटो या मिनी बस चला रहे हैं, उनसे जुर्माना वसूला गया है. जांच के पहले दिन 15 साल पुरानी डीजल गाड़ियां नजर नहीं आयी.
सुरेंद्र झा, डीटीओ, पटना

Next Article

Exit mobile version