BIHAR : बहन के घर पैसा लेकर जा रहे युवक को पुलिसवालों ने ही बनाया निशाना, मारपीट कर 40 हजार लूटे
पटना : अपराधियों द्वारा लूट, रंगदारी की खबर तो आ ही रही थी, अब पुलिस वाले भी लूटने लगे हैं. इस बार बिहार पुलिस के पांच सिपाहियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. कदमकुआं थाने में तैनात पांच सिपाहियों ने सिविल ड्रेस में रह कर एक युवक को लोहानीपुर में पकड़ लिया और […]
पटना : अपराधियों द्वारा लूट, रंगदारी की खबर तो आ ही रही थी, अब पुलिस वाले भी लूटने लगे हैं. इस बार बिहार पुलिस के पांच सिपाहियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. कदमकुआं थाने में तैनात पांच सिपाहियों ने सिविल ड्रेस में रह कर एक युवक को लोहानीपुर में पकड़ लिया और राजेंद्रनगर पुल के नीचे ले जाकर उसके बैग में रखे 40 हजार रुपये लूट लिये. यह पैसा वह अपनी बहन को देने जहानाबाद जा रहा था. उसके हाथ जोड़ने पर सिपाहियों ने ढाई हजार रुपये लौटा दिये, बाकी रुपये ले लिये. सिपाहियों ने मारपीट कर उसे भगा दिया है.
इस मामले में कदमकुआं थाने में मामला दर्ज कर जांच की गयी तो सिपाहियों ने घटना को कबूल किया है. बुधवार को एक आरोपित सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं केस के आइओ ने पीसी एक्ट के तहत निगरानी वाद भी दाखिल किया है.
केस आइओ अवर पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में पीसी एक्ट के तहत निगरानी वाद दर्ज कराया है. इसमें सरकारी कर्मचारी द्वारा भ्रष्टाचार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है.
12 जून को कदमकुआं थाने में दर्ज हुआ मामला
कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर का रहने वाला संतोष कुमार 12 जून को जहानाबाद अपनी बहन के घर जाने के लिए निकला था. उसके पास 40 हजार रुपये थे, वह बहन को देने जा रहा था. थोड़ी देर के लिए वह लोहानीपुर में ही अपने रिश्तेदार अशोक कुमार के घर रुका.
संतोष का आरोप है कि इसी दौरान पांच लोग सिविल ड्रेस में आये और पीछे से पकड़ लिया. उन्होंने अपने को बिहार पुलिस का सिपाही बताया. इसके बाद उसे राजेंद्र नगर पुल के नीचे ले जाया गया. वहां उसे मारपीट कर उसका पैसा लूट लिया गया. उसके सिफारिश करने पर ढाई हजार रुपये लौटा दिया. बाकी पैसा रख लिया. संतोष को गाली देकर भाग दिया गया. इस मामले में उसने पांच लोगों के खिलाफ 341, 342, 323, 386 के तहत मामला दर्ज कराया है.
अनुसंधान में सही निकला मामला
पुलिस ने मामले का अनुसंधान किया, तो प्रकरण सही पाया गया. राजेंद्रनगर पुल के पास 12 जून को जो सिपाही ड्यूटी में थे, उनसे पूछताछ की गयी. इस पर सभी ने घटना को कबूल किया. इनमें विपुल कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार, अर्जुन कुमार, धीरज कुमार के नाम सामने आये. पुलिस ने अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य चार सिपाही फरार हो गये हैं.