नियोजित शिक्षकों को तीन माह का वेतन एक साथ
पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के 3.23 लाख नियोजित शिक्षकों को एक साथ तीन महीने का वेतन मिल सकेगा. नियोजित शिक्षकों के फरवरी-मार्च महीने से बकाया वेतन के भुगतान के लिए प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा विभाग ने कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेज दिया है. गुरुवार को कैबिनेट की मंजूरी के बाद शिक्षकों को […]
पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के 3.23 लाख नियोजित शिक्षकों को एक साथ तीन महीने का वेतन मिल सकेगा. नियोजित शिक्षकों के फरवरी-मार्च महीने से बकाया वेतन के भुगतान के लिए प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा विभाग ने कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेज दिया है.
गुरुवार को कैबिनेट की मंजूरी के बाद शिक्षकों को वेतन भुगतान किया जा सकेगा. शिक्षा विभाग ने सर्व शिक्षा अभियान मद से 2.57 लाख शिक्षकों के लिए और राज्य सरकार मद से 66 हजार नियोजित शिक्षकों के लिए फरवरी, 2017 तक की राशि की मंजूरी के लिए कैबिनेट को प्रस्ताव भेजा है.
सर्व शिक्षा अभियान मदवाले 2.57 लाख शिक्षकों के लिए राज्यांश करीब 6500 करोड़ और राज्य सरकार मदवाले 66 हजार शिक्षकों के लिए करीब 1800 करोड़ रुपये की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. मंजूरी के बाद हर महीने पहले सप्ताह में इन शिक्षकों का वेतन जारी हो सकेगा. मालूम हो कि केंद्र सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान का केंद्रांश देने से पहले राज्य सरकार को अपने बजट में राज्यांश दिखाने का निर्देश दिया है.
फरवरी-मार्च से ही लंबित है वेतन
प्रारंभिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों का फरवरी-मार्च महीने से ही वेतन लंबित है. मार्च-अप्रैल में अधिकतर शिक्षकों को फरवरी तक की राशि का भुगतान कर दिया गया था, जबकि कुछ जगहों पर राशि के अभाव में जनवरी तक के वेतन का भुगतान हो सका था. इसके बाद बजट सत्र चलने के कारण और सर्वशिक्षा अभियान मद में केंद्र से राशि नहीं आने से वेतन का भुगतान नहीं हो सका.
कैबिनेट में प्रस्ताव जाने के बाद नियोजित शिक्षकों को जून के अंत तक वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा.