पटना : राजधानी पटना में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने एक साथ 37 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने इन सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रात्रि गश्ती से जांच में गायब पाया था. जानकारी के मुताबिक एसएसपी ने 14 जून की रात को स्वयं सड़कों पर निकलकर इसका निरीक्षण किया था. उस निरीक्षण में एसएसपी ने पाया कि कई पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी से गायब हैं. उसके बाद उन्होंने यह कार्रवाई करते हुए इन पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश भी दिया है.
हाल के दिनों में राजधानी पटना में लॉ एंड आर्डर की समस्या को दूर करने के लिये एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को ठीक तरीके से ड्यूटी करने का निर्देश दिया था. एसएसपी के इस कार्यवाही के बाद पटना के पुलिसकर्मियों में हड़कंप का माहौल है.