16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के विभिन्न अपराधों में राजद व जदयू के 14 विधायक संलिप्त : बीजेपी

पटना : भाजपा ने बिहार में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में कानून का शासन स्थापित करने में उनमें राजनीतिक इच्छा-शक्ति की कमी प्रतीत होती है. भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार सरकार के […]

पटना : भाजपा ने बिहार में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में कानून का शासन स्थापित करने में उनमें राजनीतिक इच्छा-शक्ति की कमी प्रतीत होती है. भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार सरकार के पहले छह महीनों में बिहार में 2000 हत्याएं हुई हैं. इसके अलावा, लूट, हफ्ता वसूली, डकैती जैसी घटनाएं हुई हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री में कानून-व्यवस्था से निबटने मेें राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी है. भाजपा की दो दिन की राज्य कार्यकारिणी बैठक के पहले दिन की कार्यवाही के बाद उन्होंने दावा किया कि विभिन्न अपराधों में राजद और जदयू के 14 विधायकों की कथित संलिप्तता के चलते बिहार के बारे में धारणा खराब हुई है.

सरकार में राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी- बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि टापर्स स्कैंडल ने शिक्षा में जबरदस्त भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया है.झा ने बिहार में विभिन्न संकटों के लिए मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार की ओर से पेश राजनीतिक प्रस्ताव स्वीकार किया गया जिसमें आरोप लगाया गया है कि नीतीश कुमार में कानून-व्यवस्था और राज्य में प्रशासन से जुडे मुद्दों से निबटने में राजनीतिक इच्छा-शक्ति की कमी है.

सरकारी मशीनरी अक्षम- बीजेपी

भाजपा प्रवक्ता ने प्रस्ताव के हवाले से कहा कि न केवल कानून-व्यवस्था की स्थिति औंधे मुंह गिरी है, बल्कि मुख्यमंत्री के सात संकल्पों को भी नुकसान पहुुंचा है क्योंकि शीर्ष से निर्देश की कमी के चलते सरकारी मशीनरी अक्षम होती जा रही है. सुशील कुमार मोदी, प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव और मंगल पांडेय सरीखे कई नेताओं ने भाजपा की दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी बैठक के पहले दिन के सत्र को संबोधित किया. उन्होंने राजद और जदयू के अस्वाभाविक गठबंधन की आलोचना की.

बिहार में उज्ज्वला योजना की होगी शुरुआत

भाजपा प्रवक्ता ने कल की बैठक की कार्य सूची के बारे में बताया कि बिहार से केंद्रीय मंत्री प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे और राज्य नेताओं को केंद्र की भाजपा नीत सरकार की विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी देंगे जिसने हाल में सत्ता में अपने दो साल पूरे किये. झा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान 27 जून को बिहार में उज्ज्वला योजना की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भाजपा की राज्य इकाई इस माह के अंत मेें जिलों में सांगठनिक चुनाव करा लेगी. इससे राज्य स्तर पर सांगठनिक चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें