काम नहीं, फिर भी कुरसी पर डटे इंटर कर्मी
पटना. हर कर्मचारी अपनी जगह पर बैठा रहा. फाइलें आ रही थीं, उन पर धड़ाधड़ काम हो रहा था. किसी भी काम में एक मिनट से अधिक नहीं लग रहा था. प्रशाखा प्रभार में छात्रों के जाने पर उनका काम तुरंत हो रहा था. काम खत्म होने के बाद भी कर्मी अपनी जगह पर डट […]
पटना. हर कर्मचारी अपनी जगह पर बैठा रहा. फाइलें आ रही थीं, उन पर धड़ाधड़ काम हो रहा था. किसी भी काम में एक मिनट से अधिक नहीं लग रहा था. प्रशाखा प्रभार में छात्रों के जाने पर उनका काम तुरंत हो रहा था. काम खत्म होने के बाद भी कर्मी अपनी जगह पर डट कर बैठे थे. दरअसल कर्मी के बीच अध्यक्ष के औचक निरीक्षण का डर सता रहा है.
वहीं जिन कर्मचारियों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया था, वे हर दिन की तरह गुरुवार को समिति कार्यालय में आकर अपना अटेंडेंस बनाया. बुधवार को अध्यक्ष आइएएस के इंटर काउंसिल के औचक निरीक्षण का असर गुरुवार को भी देखा गया. सुबह नौ बजे इंटर काउंसिल के मुख्य द्वार खुलते ही कर्मचारियों का आनाशुरू हो गया.