11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द खुलेगा दियारे का पीपा पुल

दानापुर : गंगा के जल स्तर में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है. अभी पुल के जेटी पर भी गंगा का पानी नहीं पहुंच पाया है़ इसके बाद भी दियारे की लाइफ लाइन पीपा पुल को खोलने के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता नवाब आलम ने ठेकेदार को आदेश दे दिया […]

दानापुर : गंगा के जल स्तर में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है. अभी पुल के जेटी पर भी गंगा का पानी नहीं पहुंच पाया है़ इसके बाद भी दियारे की लाइफ लाइन पीपा पुल को खोलने के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता नवाब आलम ने ठेकेदार को आदेश दे दिया है़
श्री आलम ने बताया कि 17 जून से मॉनसून आने की सूचना है और 15 जून के बाद पुल खोलने के लिए विभाग की ओर से ठेकेदार को निर्देश दिया गया है़ उन्होंने बताया कि एक-दो दिन के अंदर पुल खोलने का काम शुरू कर दिया जायेगा़
ठेकेदार ने बताया कि विभाग के निर्देश पर पुल को खोलने का काम जल्द शुरू कर दिया जायेगा़ पुल खुल जाने से दियारे के सात पंचायतों के करीब डेढ़ लाख आबादी का शहर से संपर्क भंग हो जायेगा. पूर्व जिला पार्षद सदस्य ओमप्रकाश यादव व दानापुर के निर्वाचित सरपंच सत्येंद्र कुमार ने सीएम व पथ निर्माण मंत्री से जल स्तर में वृद्धि होने के बाद ही पुल को खोला जाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें