बहू और बच्चों को पीट कर घर से निकाला
महिला ने देवर और सास पर लगाया आरोप फुलवारीशरीफ : नहरपुरा इसोपुर की लाड़ली खातून अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों को लेकर रोते हुए थाने पहुंची. महिला ने बताया कि उसके देवर इमरान व मो छोटू और सास नुजेरा खातून ने उनकी पिटाई कर घर से भगा दिया. इतना ही नहीं उनके छोटे-छोटे बच्चों को भी […]
महिला ने देवर और सास पर लगाया आरोप
फुलवारीशरीफ : नहरपुरा इसोपुर की लाड़ली खातून अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों को लेकर रोते हुए थाने पहुंची. महिला ने बताया कि उसके देवर इमरान व मो छोटू और सास नुजेरा खातून ने उनकी पिटाई कर घर से भगा दिया. इतना ही नहीं उनके छोटे-छोटे बच्चों को भी नाला में पटक-पटक कर मारा.
थाने में तीनों बच्चों कामरान (9 वर्ष ), तौसिफ ( 8 वर्ष ) और फैज (6 वर्ष ) का शरीर नाले के गंदे पानी से भरा हुआ था. लाड़ली खातून डर से थाने से घर जाने के लिए तैयार नहीं हो रही थी. लाड़ली ने बताया की उनके मारपीट के डर से ही उसका पति कई दिनों से घर नहीं आया है. महिला का पति बाइपास में डेंटिंग का काम करता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है.