सुविधा : ईद-उल-फितर पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
पटना : ईद-उल-फितर के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. पहली स्पेशल ट्रेन कोलकाता-छपरा-आसनसोल (वाया डानकुनी) के मध्य तथा दूसरी स्पेशल ट्रेन हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा के मध्य एक-एक बार चलेगी. गाड़ी संख्या 03135 कोलकाता-आसनसोल-छपरा स्पेशल ट्रेन चार जुलाई को तथा वापसी […]
पटना : ईद-उल-फितर के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. पहली स्पेशल ट्रेन कोलकाता-छपरा-आसनसोल (वाया डानकुनी) के मध्य तथा दूसरी स्पेशल ट्रेन हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा के मध्य एक-एक बार चलेगी. गाड़ी संख्या 03135 कोलकाता-आसनसोल-छपरा स्पेशल ट्रेन चार जुलाई को तथा वापसी में गाड़ी संख्या 03136 छपरा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन का परिचालन पांच जुलाई को किया जायेगा. इसी तरह गाड़ी संख्या 03041 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन तीन जुलाई को तथा वापसी में गाड़ी संख्या 03042 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन चार जुलाई को किया जायेगा.
कोलकाता-छपरा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (वाया डानकुनी) : गाड़ी संख्या 03135 कोलकाता-छपरा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन कोलकाता से चार जुलाई को 20.05 बजे खुल कर दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह होते हुए अगले दिन 01.45 बजे झाझा, 02.35 बजे किउल, 04.30 बजे बरौनी, 05.40 बजे समस्तीपुर, 06.30 बजे मुजफ्फरपुर, 07.30 बजे हाजीपुर, 07.43 बजे सोनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए 10.00 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03136 छपरा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन छपरा से 11.15 बजे खुल कर 12.13 बजे सोनपुर, 12.25 बजे हाजीपुर, 13.25 बजे मुजफ्फरपुर, 14.30 बजे समस्तीपुर, 15.40 बजे बरौनी, 17.20 बजे किउल स्टेशनों पर रुकते हुए 21.05 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 03041 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन हावड़ा से तीन जुलाई को हावड़ा से 22.50 बजे खुल कर बंडेल, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, होते हुए अगले दिन 05.55 बजे झाझा, 06.46 बजे किउल, 08.10 बजे बरौनी, 09.05 बजे दलसिंहसराय, 09.55 बजे समस्तीपुर, 11.00 बजे दरभंगा, 13.35 बजे सीतामढ़ी रुकते हुए 15.45 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 03042 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन रक्सौल से चार जुलाई को रक्सौल से 20.15 बजे खुल कर 22.10 बजे सीतामढ़ी, 00.05 बजे दरभंगा, 01.37 बजे समस्तीपुर, 02.07 बजे दलसिंहसराय, 02.50 बजे बरौनी, 04.38 बजे किउल स्टेशनों पर रुकते हुए 12.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी.