रिटायर्ड आइपीएस की पत्नी के गले से लुटेरों ने छीनी चेन

पटना : रिटायर्ड आइपीएस जी नारायण की पत्नी मालती नारायण के गले से उचक्कों ने सोने की चेन उड़ा दी है. वे पति के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे जब वे घर वापस लौट रही थीं, तो पीछे से आये बाइक सवार अपराधियों ने उनके गले से चेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 6:58 AM
पटना : रिटायर्ड आइपीएस जी नारायण की पत्नी मालती नारायण के गले से उचक्कों ने सोने की चेन उड़ा दी है. वे पति के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे जब वे घर वापस लौट रही थीं, तो पीछे से आये बाइक सवार अपराधियों ने उनके गले से चेन खींच ली और फरार हो गये. घटना के दौरान पति-पत्नी साथ में ही थे. उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक अपराधी भाग गये थे.
दरअसल जी नारायण एसकेपुरी थाना क्षेत्रके राजेश पथ में रहते हैं. वे रिटायर्ड आइपीएस हैं. वे रोज पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं. गुरुवार को भी गये थे. वापस लौटते वक्त वे राजेश पथ में आ गये थे. इसी दौरान एक बाइक सवार दो अपराधी पीछे से आये और उनकी पत्नी के गले पर झपट्टा मार कर चेन छीन ली. इस घटना से दोनों दंपती दंग रह गये.
उन्होंने तत्काल एसकेपुरी थाने में फोन किया, जिस पर पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने अपराधियों का हुलिये की जानकारी ली. आसपास लगे सीसीटीवी को भी पुलिस खंगाल रही है. कभी पुलिस अधिकारी रहे जी नारायण की आंखों के सामने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे साफ है कि राजधानी में अपराधियों की हरकतें तेज होती जा रही हैं.
फुलवारीशरीफ : बेऊर थाना क्षेत्र के शिवनगर में चादर लेकर भीख मांगनेवाले दो ठगों को लोगों ने जम कर पीटा. बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों ने बताया कि शिवनगर में दो शातिर ठग चादर फैलाये घर-घर जाकर भीख मांग रहे थे. ठग रमेश झा दारोगा के घर में अकेली महिला को देख ठगों ने गले से सोने की चेन झपट ली और फरार होने लगे.
महिला के शोर मचाने पर लोगों ने दोनों को पकड़ा और जम कर पिटाई की. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ठगों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये ठग मनोज राठौर और मदन राठौर हैं. दोनों बिहटा के खेदलपूरा के रहनेवाले हैं.

Next Article

Exit mobile version