इंटर के चार कर्मियों का निलंबन हुआ वापस
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के चार कर्मचारी के निलंबन को वापस ले लिया है. ये कर्मचारी इंटर काउंसिल में अनुपस्थित नहीं थे, बल्कि इन्हें समिति द्वारा की स्क्रूटनी का मैसेंजर बना कर मूल्यांकन केंद्रों पर भेजा गया था. कर्मचारी के वापस आने के बाद और अपनी बात समिति के सामने रखने के […]
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के चार कर्मचारी के निलंबन को वापस ले लिया है. ये कर्मचारी इंटर काउंसिल में अनुपस्थित नहीं थे, बल्कि इन्हें समिति द्वारा की स्क्रूटनी का मैसेंजर बना कर मूल्यांकन केंद्रों पर भेजा गया था. कर्मचारी के वापस आने के बाद और अपनी बात समिति के सामने रखने के बाद गुरुवार को निलंबन वापस ले लिया गया है.
इन कर्मचारियों में प्रशाखा पदाधिकारी राजदेव पासवान, सहायक अालोक रंजन, सहायक सुनील कुमार निराला और लिपिक संतोष कुमार यादव शामिल हैं. ज्ञात हो कि बुधवार को इंटर काउंसिल में अध्यक्ष आइएएस आनंद किशोर ने तमाम कर्मचारियों का एटेंडेंस देखा था. इस दौरान अनुस्थित पाये गये 22 पदाधिकारी और कर्मी को अध्यक्ष ने निलंबित कर दिया था.
काम नहीं, फिर भी कुरसी पर डटे इंटर कर्मी
पटना. हर कर्मचारी अपनी जगह पर बैठा रहा. फाइलें आ रही थीं, उन पर धड़ाधड़ काम हो रहा था. किसी भी काम में एक मिनट से अधिक नहीं लग रहा था. प्रशाखा प्रभार में छात्रों के जाने पर उनका काम तुरंत हो रहा था. काम खत्म होने के बाद भी कर्मी अपनी जगह पर डट कर बैठे थे. दरअसल कर्मी के बीच अध्यक्ष के औचक निरीक्षण का डर सता रहा है.
वहीं जिन कर्मचारियों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया था, वे हर दिन की तरह गुरुवार को समिति कार्यालय में आकर अपना अटेंडेंस बनाया. बुधवार को अध्यक्ष आइएएस के इंटर काउंसिल के औचक निरीक्षण का असर गुरुवार को भी देखा गया. सुबह नौ बजे इंटर काउंसिल के मुख्य द्वार खुलते ही कर्मचारियों का आना शुरू हो गया.