तेजस्वी ने ट्वीटर पर पोस्ट की MP में हो रहे नकल की तस्वीरें, मीडिया से किया सवाल
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर के जरिये विरोधियों पर हमला बोला है. तेजस्वी ने मध्य प्रदेश में परीक्षा में हो रहे नकल की तस्वीर अपने ट्वीटर एकाउंड पर पोस्ट करते हुए कहा है कि मप्र की जगह अगर ये बिहार होता तो? सोच कर सोचो? तेजस्वी ने कहा […]
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर के जरिये विरोधियों पर हमला बोला है. तेजस्वी ने मध्य प्रदेश में परीक्षा में हो रहे नकल की तस्वीर अपने ट्वीटर एकाउंड पर पोस्ट करते हुए कहा है कि मप्र की जगह अगर ये बिहार होता तो? सोच कर सोचो? तेजस्वी ने कहा है कि यदि यह बिहार होता तो मीडिया के प्राइम टाइम डिबेट्स में ब्राण्ड बिहार पर जमकर प्रहार हो रहा होता.
तेजस्वी ने ट्वीटर पर मध्य प्रदेश के भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा में चल रही चोरी की तस्वीर साझा की है. तेजस्वी ने तस्वीर के बहाने मीडिया पर तंज कसा है. तेजस्वी ने और भी भाजपा शासित राज्यों की घटनाओं का जिक्र करते हुए यह कहा है कि ऐसी घटनाएं बिहार में होती हैं, तो उसे दूसरे चश्में से देखा जाता है.
प्र- मप्र की जगह अगर ये बिहार होता तो?सोच कर सोचो?
उ-Prime time डिबेट्स में ब्राण्ड बिहार पर जमकर प्रहार हो रहा होता pic.twitter.com/tSgOB7eGCf— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 16, 2016