नीतीश कुमार को भाजपा की सलाह, यात्रा की जगह कानून-व्यवस्था पर ध्यान दें मुख्यमंत्री

पटना : भाजपा ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि शराब प्रतिबंध से राजनीतिक लाभ लेने से दूर रहें. भाजपा कार्यसमिति की बैठक के अंतिम दिन नेताओं ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधारने पर ध्यान केंद्रित करें, क्योंकि अपराध का ग्राफ बढ़ रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 8:13 PM

पटना : भाजपा ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि शराब प्रतिबंध से राजनीतिक लाभ लेने से दूर रहें. भाजपा कार्यसमिति की बैठक के अंतिम दिन नेताओं ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधारने पर ध्यान केंद्रित करें, क्योंकि अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है और सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक कथित तौर पर अपराध में संलिप्त हैं.

राज्य में अपराध चरम पर-बीजेपी

भाजपा के राज्य प्रमुख मंगल पांडेय ने आरोप लगाया कि हाल के महीने में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हुई है लेकिन नीतीश कुमार शराब प्रतिबंध का राजनीतिक लाभ उठाने के लिए अलग-अलग राज्यों में घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री और इसके उपभोग पर प्रतिबंध को लेकर सभी दल मुख्यमंत्री का समर्थन कर रहे हैं. बिहार भाजपा की दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बारे में संवाददाताओं से बात करते हुए पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपराध के ग्राफ में आई तेजी और प्रशासन से संबंधित अन्य मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.

केंद्रीय नेताओं ने भी लिया भाग

बीजेपी के कार्यसमिति की बैठक में बिहार प्रदेश के नेताओं सहित केंद्रीय स्तर के नेताओं ने भी भाग लिया. बैठक में पार्टी के आगामी रणनीतियों पर चर्चा के साथ आगे के लिये प्लान भी बनाया गया. पार्टी की ओर से कहा कि आगामी तीन महीने के लिये कार्यक्रम तय किये गये हैं. पार्टी द्वारा अलग-अलग स्तर पर कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर भी चलाया जायेगा.

केंद्र सरकार के कार्यों को घर-घर तक पहुंचाया जायेगा

पार्टी नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को पार्टी लोगों तक पहुंचायेगी. अगली कार्यसमिति की बैठक आगामी 28 और 29 सितंबर को होगी. पार्टी की ओर से 25 जून को लोकतंत्र बचाओ अभियान चलाने का आह्वान किया जायेगा. पार्टी नेताओं ने नीतीश कुमार की यूपी यात्रा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को पहले बिहार पर ध्यान देना चाहिए उसके बाद कहीं यात्रा पर जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version