पटना/मुंगेर : राज्य का कुख्यात हथियार तस्कर सनोज यादव की तमाम अवैध संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने जब्त कर लिया. शुक्रवार को की गयी कार्रवाई के तहत इडी की विशेष टीम ने मुंगेर और इसी जिला के शंकरपुर गांव में इस कुख्यात की तमाम संपत्ति को जब्त किया गया.
Advertisement
हथियार तस्कर सनोज की संपत्ति जब्त
पटना/मुंगेर : राज्य का कुख्यात हथियार तस्कर सनोज यादव की तमाम अवैध संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने जब्त कर लिया. शुक्रवार को की गयी कार्रवाई के तहत इडी की विशेष टीम ने मुंगेर और इसी जिला के शंकरपुर गांव में इस कुख्यात की तमाम संपत्ति को जब्त किया गया. इसके खिलाफ जिले के मुफस्सिल […]
इसके खिलाफ जिले के मुफस्सिल थाना में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं. सनोज का मुंगेर में मौजूद चार आवासीय जमीन और शंकरपुर गांव में 2.5 एकड़ कृषि योग्य भूमि जब्त कर ली गयी. इसका बाजार मूल्य करीब करोड़ रुपये आंकी जा रही है. इडी ने यह कार्रवाई आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की अनुशंसा पर की है. इओयू ने 2013 में
सनोज यादव के खिलाफ पीएमएल (प्रिवेंशन ऑफ मनी लैंड्रिंग) एक्ट, 2002 के तहत कार्रवाई करने के लिए कहा था.
हथियार तस्कर सनोज…
इसके मद्देनजर इडी ने यह कार्रवाई की है. राज्य में अब तक पीएमएलए के तहत 12 अपराधियों के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जा चुकी है. इनसे करीब 17.50 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
इन पर कार्रवाई कर जब्त की गयी इतनी संपत्ति
अपराधी का नाम जब्त संपत्ति का मूल्य
रितलाल यादव (पटना) 1.33
राजकुमार यादव उर्फ मंटू यादव (गया) 9.26
सुरेश नट (बेगुसराय) 0.28
मखरू सिंह उर्फ अनिल सिंह (लखीसराय) 0.85
सन्नी प्रियदर्शी (पटना) 1.25
चंदन कुमार (पटना) 1.25
कृष्णा राय (पटना) 0.57
सुरेन्द्र तिवारी (पटना) 0.10
प्रकाश राय (पटना) 0.21
अशोक दास (पटना) 0.09
रंजीत मंडल (लखीसराय) 0.82
मो. नौशाद उर्फ नसीया (मुंगेर) 0.41
(सभी आंकड़े करोड़ में)
प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने सनोज यादव के तीन अावासीय प्लॉट और 2.5 एकड़ कृषि भूमि की गई जब्त
इस कुख्यात की तमाम संपत्ति मुंगेर जिला में ही मौजूद, जिले के शंकरपुर में खेती की जमीन मौजूद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement