सर, देखिए न समय से अनाज नहीं देते हैं डीलर
पटना : सर, देखिए न डीलर बहुत बदमाश है. कभी भी राशन समय पर नहीं देता है. दुकान भी कभिये-कभार खोलता हैं. सर, लगातार अनाज भी नहीं बांटता है, जब जाइए, तो अनाज ऐसे देता है लगता है जैसे एहसान कर रहा है. जब संपतचक में आपूर्ति के एडीएम अजय कुमार अपनी टीम के साथ […]
पटना : सर, देखिए न डीलर बहुत बदमाश है. कभी भी राशन समय पर नहीं देता है. दुकान भी कभिये-कभार खोलता हैं. सर, लगातार अनाज भी नहीं बांटता है, जब जाइए, तो अनाज ऐसे देता है लगता है जैसे एहसान कर रहा है. जब संपतचक में आपूर्ति के एडीएम अजय कुमार अपनी टीम के साथ औचक जांच के लिए पहुंचे, तो फिर लोगों ने उनसे यही शिकायत की. लोगों ने बताया कि डीलर हर महीने अनाज का वितरण नहीं करता है.
जब नौ पीडीएस दुकानों की जांच की गयी, तो एक दुकान पर ताला जड़ा था. दो दुकान जांच में सामान्य पाये गये, तो छह दुकानों पर कुछ-न-कुछ गड़बड़ी थी. बंद पाये गये दुकान का लाइसेंस रद्द होगा. डीएम एसके अग्रवाल के निर्देश के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी के साथ निरीक्षक का संयुक्त दल गठित कर संपतचक प्रखंड के नौ जनवितरण प्रणाली दुकानों की जांच करायी गयी. पटना सदर के एसडीओ को उस दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. संबंधित एमओ व आपूर्ति निरीक्षक से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है.
पीडीएस दुकानों के बोर्ड नहीं रहते हैं अपडेट : कई जनवितरण प्रणाली की दुकानों में खामियां पायी गयी. दुकान में सूचना पट्ट पर जानकारी नहीं रहती है. वहीं, कई दुकानों में नमूना व मूल्य तालिका भी प्रदर्शित नहीं की गयी थी. इसी के साथ कैशमेमो भी नहीं दिया जाता है. इस मामले में पटना सदर के एसडीओ को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के क्रम में उपभोक्ताओं का भी बयान लिया गया. एडीएम अजय कुमार ने बताया कि नियमित समय पर औचक निरीक्षण होती रहेगी, जिससे जनवितरण प्रणाली के कार्यों में सुधार आयेगी. संपतचक में फरवरी महीने तक का राशन वितरण कर दिया गया है. हम बैकलॉग सुधारने का प्रयास कर रहे हैं.