माले, आइसा व इंनौस ने निकाला मार्च

पटना : पटना आर्ट काॅलेज के प्राचार्य को बरखास्त कर सभी गिरफ्तार छात्रों की अविलंब रिहाई व मामले की न्यायिक जांच, टाॅपर्स घोटाले में संलिप्त राजनेताओं व इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच, जदयू संरक्षित लालकेश्वर प्रसाद सहित सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने और बीपीएससी के छात्रों की परीक्षा की तिथि में परिवर्तन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 6:20 AM
पटना : पटना आर्ट काॅलेज के प्राचार्य को बरखास्त कर सभी गिरफ्तार छात्रों की अविलंब रिहाई व मामले की न्यायिक जांच, टाॅपर्स घोटाले में संलिप्त राजनेताओं व इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच, जदयू संरक्षित लालकेश्वर प्रसाद सहित सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने और बीपीएससी के छात्रों की परीक्षा की तिथि में परिवर्तन के सवाल पर भाकपा-माले, आइसा व इनौस ने शनिवार को पटना आर्ट कॉलेज से प्रतिरोध मार्च निकाला और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. मार्च में कॉलेज के भी छात्र शामिल थे.

मार्च का नेतृत्व भाकपा-माले की केंद्रीय कमेटी की सदस्य शशि यादव, इंनौस महासचिव ओम प्रसाद, आइसा नेता आकाश कश्यप, इंनौस राज्य सचिव नवीन कुमार आदि उपस्थित थे.
शिक्षा मंत्री से मिलेंगे छात्र: पटना आर्ट कॉलेज मामले में जारी गतिरोध को दूर करने और टॉपर्स घोटाले के सिलसिले में शनिवार को माले, आइसा व इंनौस का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से मिलेगा. यह जानकारी शुक्रवार को माले विधायक सुदामा प्रसाद ने दी.
वीसी से वार्ता असफल : पटना विवि के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्रि व आर्ट कॉलेज के छात्रों के बीच शनिवार को वार्ता हुई, जो वार्ता असफल रही. छात्रों ने कहा कि कुलपति परीक्षा लेने को तैयार थे, लेकिन प्राचार्य की बरखास्तगी के तैयार नहीं हुए. वार्ता में विश्वजीत, मनीष महिवाल, गोपाल शून्य, गौरव त्रिपाठी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version