नीतीश कुमार ने किये मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावकेमद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जदयू की रैली को संबोधित करने मिर्जापुर पहुंचे हैं.रैली को संबोधित करने से पहले जदयूके राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मां विंध्यवासिनीकीपूजा-अर्चना की. कड़ी सुरक्षा के बीच दिन में सवा ग्यारह बजेवे मंदिर पहुंचे. जहां तीर्थ पुरोहित ने उन्हें मां विंध्यवासिनीका दर्शन पूजन कराया. […]
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावकेमद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जदयू की रैली को संबोधित करने मिर्जापुर पहुंचे हैं.रैली को संबोधित करने से पहले जदयूके राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मां विंध्यवासिनीकीपूजा-अर्चना की. कड़ी सुरक्षा के बीच दिन में सवा ग्यारह बजेवे मंदिर पहुंचे. जहां तीर्थ पुरोहित ने उन्हें मां विंध्यवासिनीका दर्शन पूजन कराया.
जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार दिन में पौने ग्यारह बजे अष्टभुजा डाकबंगले पर पहुंचे और कुछ देर रुकने के बाद मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिये 11:15 पर मां के दरबार में पहुंचे. उनके आगमन को लेकर मंदिर पर जाने वाले दर्शनार्थियों कोसाढ़ेदस बजे से ही रोक दिया गया था.गौर हो कि तीसरी बारबिहारके मुख्यमंत्री बनने के बाद से राज्य का उनका यह चौथा दौरा है. मिर्जापुर के कालीघाट में वह एक रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली का एक प्रमुख मुद्दा पूरी तरह से शराबबंदी है.