बिहार : पिता ने दर्ज करायी थी अगवा होने की प्राथमिकी, हरिद्वार में मिला

पटना/दानापुर : राजधानी पटना में रूपसपुर थाना क्षेत्र के आरपीएस मोड़ स्थित पटना दून पब्लिक स्कूल कोचिंग पढ़ने गये छात्र रूद्रांश कुमार प्रिंस को शुक्रवार की शाम अपराधियों द्वारा अगवा किये जाने पर हड़कंप मच गया. लेकिन घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया. छात्र अपनी मर्जी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 5:54 PM

पटना/दानापुर : राजधानी पटना में रूपसपुर थाना क्षेत्र के आरपीएस मोड़ स्थित पटना दून पब्लिक स्कूल कोचिंग पढ़ने गये छात्र रूद्रांश कुमार प्रिंस को शुक्रवार की शाम अपराधियों द्वारा अगवा किये जाने पर हड़कंप मच गया. लेकिन घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया. छात्र अपनी मर्जी से हरिद्वार चला गया था और वहां जीआरपी की टीम ने शनिवार को सकुशल बरामद कर लिया है. हालांकि उसके जाने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है. छात्र को पटना लाया जा रहा है और उसे लाने के लिए पटना पुलिस की एक टीम निकल गयी है.

पिता ने दर्ज करायी थी अगवा होने की प्राथमिकी
छात्र रूद्रांस के पिता विजय कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में अपने पुत्र के अगवा करने की जानकारी देते हुए अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था. रूपसपुर थाना क्षेत्र के आनंद विहार काॅलोनी निवासी व पुलिस कर्मी विजय कुमार सिंह के 15 वर्षीय पुत्र रुद्रांश कुमार प्रिंस शुक्रवार की शाम तीन बजे आरपीएस मोड़ स्थित पटना दून पब्लिक स्कूल में पीडीजी जेइई का कोचिंग पढ़ने गया था़ इसके बाद लौटने के क्रम में अगवा होने की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी थी.

विजय कुमार सिंह लखीसराय एसपी कार्यालय में अपराध शाखा में पदस्थापित है़ अगवा छात्र के पिता विजय ने बताया कि शुक्रवार को शाम में तीन बजे अपने बाइक से अपने पुत्र रूद्रांश को आरपीएस मोड़ स्थित पटना दून पब्लिक स्कूल में कोचिंग में छोड़ कर आये थे. उन्होंने बताया कि मेरे मोबाइल फोन पर 8.11 मिनट पर रूद्रांस ने मोबाइल फोन से मैसेज किया की पापा जल्दी मेरा मोबाइल नंबर का लोकेशन पता कीजिये और सब गाड़ी का नंबर बीआर से है. मेरे मोबाइल फोन पर फोन नही करने को कहा.

उन्होंने बताया कि 8.40 मिनट पर पुन: अपनी मां रजनी के मोबाइल फोन पर मैसेज किया की जल्दी मोबाइल नंबर का लोकेशन पता कर कारवाई करने को कहा और कहा कि अभी सब ढाबा में गया है और चालक गाड़ी के पास हैं. बात करेंगे तो मोबाइल छीन लेगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को होली मिशन स्कूल एसकेपुरी पटना में इंटर में रूद्रांश को नामांकन कराया था़

आधे घंटे के अंदर ही कोचिंग से बाहर निकल गया था छात्र
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब छानबीन की और कोचिंग के सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज की जांच की तो पता चला था कि छात्र चार बजे कोचिंग के अंदर गया था और आधे घंटे के अंदर ही फिर बाहर निकल गया था. इसके बाद उसके मोबाइल का लोकेशन पटना जंकशन की ओर बता रहा था. जिससे पुलिस समझ गयी थी कि किसी को अपहरण कर ले जाना है तो वह छात्र को पटना जंकशन क्यों ले जायेगा? पुलिस यह मान चुकी थी कि छात्र ट्रेन से कहीं चला गया है.

हालांकि परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया था. इसी बीच मोबाइल का ट्रेस करते-करते उसका लोकेशन हरिद्वार में मिला और फिर वहां की जीआरपी की मदद से बरामद कर लिया गया.

रूपसपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आ चुकी थी कि छात्र का अपहरण नहीं हुआ है. वह कहीं चला गया है, हालांकि परिजन अगवा होने की जानकारी ही दे रहे थे. उन्होंने बताया कि छात्र को हरिद्वार में बरामद कर लिया गया है. वह क्यों बिना बताये वहां गया, उसके लौटने के बाद ही जानकारी मिल सकती है.

Next Article

Exit mobile version