शालिनी के एडमिट कार्ड पर शिक्षिका वीणा के हस्ताक्षर, पूछताछ जारी

पटना : वीआर कॉलेज की शिक्षिका वीणा सिन्हा पुलिस कस्टडी में रखी गयी है. उनसे पूछताछ जारी है. वह परीक्षा से लेकर रिजल्ट घोटाले में बच्चा राय के साथ सहयोगी की भूमिका में रही है. पुलिस उनसे पूरे घोटाले का राज उगलवा रही है. डीएसपी ट्रेनिंग वंदना कुमारी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 5:50 AM

पटना : वीआर कॉलेज की शिक्षिका वीणा सिन्हा पुलिस कस्टडी में रखी गयी है. उनसे पूछताछ जारी है. वह परीक्षा से लेकर रिजल्ट घोटाले में बच्चा राय के साथ सहयोगी की भूमिका में रही है. पुलिस उनसे पूरे घोटाले का राज उगलवा रही है. डीएसपी ट्रेनिंग वंदना कुमारी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है.

यहां बता दें कि बच्चा राय की बेटी शालिनी का एडमिट कार्ड जो पुलिस के हाथ लगा है, उस पर वीणा सिन्हा का ही हस्ताक्षर है. लेकिन, इस कार्ड पर फोटो नहीं लगा है, सिर्फ नाम लिखा हुआ है. सवाल यह है कि जब फोटो नहीं था, तो टीचर ने किस आधार पर कार्ड को वेरिफाइ किया. पुलिस इस केस में वीणा को अप्राथमिकी अभियुक्त बनायेगी. इधर, लालकेश्वर-उषा सिन्हा की गिरफ्तारी के अलावा चार आरोपित टाॅपर्स की भी तलाश जारी है.

एसआइटी ने वैशाली और मुजफ्फरपुर में उनके घरों में छापेमारी की है. उनके परिजनों को हिदायत दी गयी है कि वे जल्दी से अपने बच्चों को पुलिस के सामने उपस्थित कराएं. इसके अलावा उनके अन्य रिश्तेदारों के घर भी छापेमारी हुई है. एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि जुवेनाइल एक्ट के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version