घोटाले के पैसों को जमीन में लगाया

बच्चा राय के पास से 200 से ज्यादा जमीन रजिस्ट्री के पेपर मिले पटना : एजुकेशनल ट्रस्ट और कई स्कूलों को संचालित करनेवाला बच्चा राय रिजल्ट घोटाले से कमाया हुआ पैसा जमीन में इनवेस्ट करता था. वैशाली, मुजफ्फरपुर शहर के प्राइम लोकेशन पर उसने करोड़ों की जमीन खरीदी है. शहरी इलाके में खरीदी गयी यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 5:53 AM
बच्चा राय के पास से 200 से ज्यादा जमीन रजिस्ट्री के पेपर मिले
पटना : एजुकेशनल ट्रस्ट और कई स्कूलों को संचालित करनेवाला बच्चा राय रिजल्ट घोटाले से कमाया हुआ पैसा जमीन में इनवेस्ट करता था. वैशाली, मुजफ्फरपुर शहर के प्राइम लोकेशन पर उसने करोड़ों की जमीन खरीदी है.
शहरी इलाके में खरीदी गयी यह जमीन करीब 100 बिघा से ज्यादा बतायी जा रही है. बच्चा ने अपने परिवार और करीबी रिश्तेदारों के नाम से बहुत जमीन की रजिस्ट्री करायी है. इसमें कुछ जमीन पर स्कूल खोलने का प्लान था, तो कुछ व्यावसायिक नजरिये से खरीदी गयी है. इसका आकलन आर्थिक अपराध शाखा कर रही है. पुलिस ने अब तक सीज किये गये 200 से ज्यादा जमीन रजिस्ट्री के पेपर आर्थिक अपराध शाखा को उपलब्ध कराया है. इस पेपर से उसकी कुल संपत्ति का ब्योरा निकाला जा रहा है, जिससे साफ है कि आय से अधिक संपित्त रखने का मामला भी बच्चा पर चलेगा.
बच्चा के घर कीरतपुर में पूरे दिन ली गयी तलाशी : बच्चा के घर कीरतपुर में पूरे दिन तलाशी ली गयी. भारी पुलिस बल के साथ एसआइटी में शामिल डीएसपी डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी सुबह ही उसके घर धमके. दिन पर उसके कैंपस में पुलिस मौजूद रही. उसके घर से अन्य पेपर बरामद किये गये हैं.
दूसरी तरफ रिमांड पर लिये गये बच्चा राय से पूछताछ किया गया है. पुलिस के मुताबिक बच्चा राय, उसके भाई और पिता के नाम से शस्त्र लाइसेंस है. इसके अलावा उसके अन्य करीबी रिश्तेदारों के पास कितने शस्त्र लाइसेंस हें यह जानने के लिए पटना पुलिस ने वैशाली डीएम से दस्तावेज मांगे हैं. पुलिस आर्थिक अपराध शाखा की मदद से उसके पूरी संपत्ति का डेटा तैयार करा रही है.

Next Article

Exit mobile version