पैक्स अध्यक्ष से सवा लाख लूटे
छह बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर िदया घटना को अंजाम शनिवार की दोपहर धनरूआ बाजार स्थित पाटलिपुत्र कोऑपरेिटव बैंक से रुपये की निकासी कर पैक्स अध्यक्ष निरंजन कुमार घर लौट रहे थे. कंटाही मोड़ के पास घात लगाये अपराधी ने सड़क अवरुद्ध कर खड़े थे, जहां उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद […]
छह बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर िदया घटना को अंजाम
शनिवार की दोपहर धनरूआ बाजार स्थित पाटलिपुत्र कोऑपरेिटव बैंक से रुपये की निकासी कर पैक्स अध्यक्ष निरंजन कुमार घर लौट रहे थे. कंटाही मोड़ के पास घात लगाये अपराधी ने सड़क अवरुद्ध कर खड़े थे, जहां उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद उनके साथ मारपीट करने लगे.
मसौढ़ी : बैंक से रुपये निकासी कर बाइक से अपने घर लौट रहे पथरहट पंचायत के पैक्स अध्यक्ष निरंजन कुमार से बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर सवा लाख रुपये लूट लिए. घटना शनिवार की शाम धनरूआ थाने के पथरहट गांव से कुछ दूर पहले कांटीचक मोड़ के पास की है. इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर पुलिस इस मामले को संदिग्ध बता जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार पथरहट गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष निरंजन कुमार ने शनिवार की दोपहर धनरूआ बाजार स्थित पाटलिपुत्र कोऑपरेिटव बैंक से 78 हजार रुपये की निकासी की. उसका कहना है कि 78 हजार के अलावा उसके पास 50 हजार रुपये पहले से ही उसकी जेब में थे. इस तरह कुल उसके पास एक लाख 28 हजार थे.
वह रुपये लेकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच कंटाही मोड़ के पास घात लगाये दो बाइक के साथ छह बदमाशों ने सड़क को अवरुद्ध कर खड़े थे. जब वह वहां पहुंचा तो वे सभी लोग उसे चारों तरफ से घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगा. बाद में उसमें से एक बदमाश ने पिस्तौल निकाल जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी जेब से एक लाख 28 हजार रुपये जबरन निकाल लिए. सभी बदमाश दो बाइक पर सवार होकर नदवां की ओर निकल भागे.
इस संबंध में धनरूआ थानाध्यक्ष लालमोहन सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. बावजूद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मसौढ़ी : मसौढ़ी से दुल्हिनबाजार के जमुई बाजार तक निर्माणरत, सड़क निर्माण से जुड़े मुंशी को भाकपा (माओवादी) ने धमकी भरा परचा थमा निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी दी है. साथ ही संगठन से शीघ्र बात करने की हिदायत दी है. इधर ठेकेदार ने इस संबंध में थाने को सूचना दिया है.
जानकारी के अनुसार इन दिनों मसौढ़ी से जमुई बाजार तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य की देखरेख करने के लिए ठेकेदार ने थाने के इस्लामपुर मोड़ के पास एक कैंप कार्यालय खोल रखा है. इधर निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार सह धनरूआ थाने के शाहोपुर ग्रामवासी अरुण सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार की देर शाम एक युवक कैंप कार्यालय में आया और मेरे मुंशी सरोज सिंह को धमकी भरा पत्र दिया.
माओवादी के हवाले से दिये गये उक्त पत्र में ठेकेदार को अविलंब सड़क निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी दी गयी है. साथ ही यह हिदायत दी गयी है कि ऐसा नहीं करने पर पार्टी बाध्य होकर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगी, जिसकी जिम्मेवारी ठेकेदार व उनके लोगों की होगी. शनिवार को ठेकेदार अरुण सिंह ने इस संबंध में थाने को सूचना दी है. धमकी के बावजूद शनिवार को भी सड़क निर्माण कार्य जारी था.