महिला ने खायी नींद की गोली

पटना : एसएसपी कार्यालय परिसर में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक महिला ने नींद की गोली खा ली और हंगामा शुरू कर दिया. वहां मौजूद महिला कांस्टेबल ने उसे संभाला और इसके बाद एसएसपी मनु महाराज ने तुरंत ही महिला थानाध्यक्ष नीलमणि को बुलाया और फिर उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 5:57 AM
पटना : एसएसपी कार्यालय परिसर में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक महिला ने नींद की गोली खा ली और हंगामा शुरू कर दिया. वहां मौजूद महिला कांस्टेबल ने उसे संभाला और इसके बाद एसएसपी मनु महाराज ने तुरंत ही महिला थानाध्यक्ष नीलमणि को बुलाया और फिर उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती करा दिया. महिला अपने पति संजीव कुमार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस महिला से पुलिस पहले ही काफी परेशान हो चुकी है.
उसने छह माह पहले कोतवाली थाने के महिला कोषांग में पति संजीव कुमार पर यह आरोप लगाया था कि वह और उसके परिवार वाले उसे घर में नहीं रखते हैं और परेशान करते हैं. बाद में वह पति को छुड़ाने के लिए अड़ गयी. वापस ले लिया था और फिर उसके पति को पुलिस ने छोड़ दिया था. महिला गर्दनीबाग की रहने वाली है.

Next Article

Exit mobile version