तुला राम साहु बने पीएनबी के पटना मंडल प्रमुख
पटना : तुला राम साहु पंजाब नेशनल बैंक पटना मंडल के नये मंडल प्रमुख बनाये गये हैं. उन्होंने शनिवार को पटना में आर ब्लॉक स्थित पीएनबी के कार्यालय में अपना पदभार संभाला. मंडल प्रमुख केएनआर वर्मा के स्थानांतरण के बाद बैंक ने साहु को यह दायित्व सौंपा है. अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर श्री साहु ने 1985 […]
पटना : तुला राम साहु पंजाब नेशनल बैंक पटना मंडल के नये मंडल प्रमुख बनाये गये हैं. उन्होंने शनिवार को पटना में आर ब्लॉक स्थित पीएनबी के कार्यालय में अपना पदभार संभाला. मंडल प्रमुख केएनआर वर्मा के स्थानांतरण के बाद बैंक ने साहु को यह दायित्व सौंपा है. अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर श्री साहु ने 1985 को आर्थिक अधिकारी के तौर पर बैंक में प्रवेश किया. 31 साल की सेवा अवधि के दौरान विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे.