22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में जदयू की सरकार बनी, तो बंद होगी शराब

नीतीश ने संघमुक्त व शराबमुक्त भारत का किया आह्वान पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक दिया है. मिर्जापुर प्रमंडल के राजनीतिक सम्मेलन में नीतीश ने संघमुक्त व शराबमुक्त भारत का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता अगर जदयू को भूमिका देती है तो यहां भी पूर्ण […]

नीतीश ने संघमुक्त व शराबमुक्त भारत का किया आह्वान
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक दिया है. मिर्जापुर प्रमंडल के राजनीतिक सम्मेलन में नीतीश ने संघमुक्त व शराबमुक्त भारत का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता अगर जदयू को भूमिका देती है तो यहां भी पूर्ण शराबबंदी को लागू करेंगे.
जिस दिन जदयू की उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी, उसी दिन से यहां शराब बिकनी बंद हो जायेगी. बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने से घरों मे खुशियां आयी हैं. इसलिए उत्तर प्रदेश में सब लोग मिलकर जदयू गंठबंधन की सरकार बनाएं. मुख्यमंत्री ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव से प्रदेश में शराब बंद कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि शराब बंद करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उत्तरप्रदेश में वोटों का ध्रुवीकरण किया जाता है. भाजपा ने युवाओं से रोजगार का वादा किया, लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया. यूपी में काम नहीं होता,
लेकिन चुनाव आ जाता है. मुख्यमंत्री ने भाजपा, सपा और बसपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा दंगा कराती है, सपा घर जलाती है और बसपा पैसा लेकर टिकट देती है. इसलिए उत्तर प्रदेश को सपा, भाजपा और बसपा से मुक्त किया जाये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए पोशाक, साइकिल योजना चलायी. दलित समाज के लोगों को कई सुविधाएं दे रहे हैं.
बिहार पहला राज्य है जहां महिलाओं का 50 फीसदी आरक्षण, पुलिस बल समेत सभी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण दिया गया है. जदयू के मिर्जापुर प्रमंडलीय राजनीतिक सम्मेलन में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सह सांसद शरद यादव, सांसद केसी त्यागी, सांसद आरसीपी सिंह, उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी, विधायक अशोक कुमार सिंह, विनोद यादव, जदयू नेता रवींद्र सिंह, छोटू सिंह, नंदकिशोर कुशवाहा, प्रमोद चंद्रवंशी, सुरेश निरंजन, अरविंद पटेल समेत यूपी जदयू व बिहार के अन्य नेता मौजूद थे.
कमल खिला तो उत्तर प्रदेश में हो जायेगा कीचड़
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के चुनाव चिह्न पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कमल बहुत खतरनाक फूल है. यह कीचड़ में खिलता है. कमल खिला तो यूपी में कीचड़ हो जायेगा. लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशों से काला धान लाने, किसानों को फसलों की लागत मूल्य दिलाने और आम जनता के खाते में रुपया भेजने का वादा किया था.
उस पर वे आज तक खरे नहीं उतरे. जनता अब उनके झूठे वादों में नहीं आने वाली है. कहा था लोगों के खाते में 15-20 लाख रुपये आ जायेंगे. भाजपा यह नहीं दे पा रही है तो कम से कम 15-20 हजार रुपये ही दे दे. उन्होंने भाजपा का नाम लिये बगैर कहा कि धर्म के नाम पर समाज को बांटकर वोट लेने वालों से सावधान रहने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें