गन्ना किसानों के बीच बंटेगा कृषि यंत्र
23 जनवरी से 18 फरवरी तक चीनी मिलों में लगाया जायेगा शिविर पटना : राज्य की सभी चीनी मिलों में कैंप लगा कर गन्ना किसानों के बीच कृषि यंत्रों का वितरण होगा. कैंप 23 जनवरी से 18 फरवरी तक चलेगा. खेत तैयार करने, फसल रोपने, कीटनाशक के छिड़काव व फसल काटने तक की मशीन का […]
23 जनवरी से 18 फरवरी तक चीनी मिलों में लगाया जायेगा शिविर
पटना : राज्य की सभी चीनी मिलों में कैंप लगा कर गन्ना किसानों के बीच कृषि यंत्रों का वितरण होगा. कैंप 23 जनवरी से 18 फरवरी तक चलेगा. खेत तैयार करने, फसल रोपने, कीटनाशक के छिड़काव व फसल काटने तक की मशीन का वितरण होगा.
इसमें रोटा वेटर, रिपर, सुगरकेन कटर प्लांटर, रैटुन मैनेजमेंट डिवाइस, पायरेड रो प्लांटर के लिए अनुदान भी उपलब्ध करा दिया गया है. गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने कृषि विभाग के प्रधान सचिव को चीनी मिलों में कैंप लगा कर इन यंत्रों के वितरण की मांग है.
पिछले साल के कैंपों में आवंटन के अभाव में मांग के आधार पर यंत्रों का वितरण नहीं किया गया था. चीनी मीलों के प्रतिनिधियों ने गन्ना के उत्पादन में सहायक यंत्रों के वितरण की विभाग से मांग की थी. इसके बाद विभाग ने इन यंत्रों के वितरण का निर्णय लिया था.