पटना में ऑनलाइन चलने वाले हाइ प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, पढ़ें
पटना : राजधानी में अब देह व्यापार हाइटेक तरीके से संचालित होने लगा है. इसका खुलासा तब हुआ जब एक पॉश इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने इस धंधे में शामिल लड़कियों को गिरफ्तार किया.जानकारी की माने तो सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक और ह्वाट्सएप पर लड़कियों की सप्लाई का धंधा पूरी तरह परवान पर है. […]
पटना : राजधानी में अब देह व्यापार हाइटेक तरीके से संचालित होने लगा है. इसका खुलासा तब हुआ जब एक पॉश इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने इस धंधे में शामिल लड़कियों को गिरफ्तार किया.जानकारी की माने तो सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक और ह्वाट्सएप पर लड़कियों की सप्लाई का धंधा पूरी तरह परवान पर है. इस रैकेट को संचालित करने वाले सरगना तो पुलिस की पकड़ में नहीं आये हैं लेकिन इस धंधे में जबरन लाई गयी लड़कियों ने इसका खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र के विग्रहपुर इलाके के बैंक कॉलोनी में छापेमारी की. जहां एक महिला सहित पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है.
दो लड़कियों को पुलिस ने कराया मुक्त
सेक्स रैकेट के इस हाइप्रोफाइल और ऑनलाइन धंधे में शामिल दो युवतियों को पुलिस ने मुक्त कराया है. पुलिस के मुताबिक इंटरनेट औरह्वाट्सएप्प की मदद के अलावा फेसबुक के माध्यम से ग्राहकों से बात होती थी. ह्वाट्सएप पर ही लड़कियों की तस्वीरें शेयर की जाती थीं और उसके बाद सौदा किया जाता था. ग्राहकों से सरगना पांच हजार रुपये से लेकर 20 से 40 हजार रुपये तक वसूलते थे. उसके बाद लड़कियों को होटल और अन्य जगहों पर भेज दिया जाता था.
शाम को सजती थी जक्कनपुर में महफिल
पॉश इलाके में खुले सेंटर में शाम होते ही ऐश करने वाले ग्राहकों का आना शुरू हो जाता था. इसमें कई बड़े घरों से रईसजादे शामिल होते थे. छापेमारी में पुलिस को भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री मिली है. पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस सूत्रों की माने तो यह एक हाइ प्रोफाइल सेक्स रैकेट है जिसमें बहुत बड़े-बड़े चेहरों के शामिल होने की बात सामने आ सकती है. फिलहाल पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.
नेपाल के साथ अन्य राज्यों की लड़कियां शामिल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस धंधे में नेपाल के अलावा अन्य राज्यों की युवतियों को बरगला कर लाया जाता था. उन्हें अच्छी नौकरी और अच्छी तनख्वाह का लालच देकर स्पॉ सेंटर या ऐसी ही अन्य जगहों पर काम करने का लालच दिया जाता था. उसके बाद उन्हें लाकर इस धंधे में धकेल दिया जाता था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बहुत बड़ा खुलासा होने की संभावना जतायी जा रही है.