एनआइटी ने लिया दियारे की तीन पंचायतों को गोद

दानापुर : उन्नत भारत योजना के तहत एनआइटी ने दियारे के तीन पंचायतों को गोद लिया है. रविवार को एनआइटी की दो सदस्यीय टीम ने पानापुर, मानस व नकटा पंचायतों का दौरा कर जायजा लिया. टीम में एनआइटी के सिविल इंजीनियर प्रो रमाकर झा व प्रो अब्दुर रहमान शामिल थे़ प्रो झा ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 6:47 AM
दानापुर : उन्नत भारत योजना के तहत एनआइटी ने दियारे के तीन पंचायतों को गोद लिया है. रविवार को एनआइटी की दो सदस्यीय टीम ने पानापुर, मानस व नकटा पंचायतों का दौरा कर जायजा लिया. टीम में एनआइटी के सिविल इंजीनियर प्रो रमाकर झा व प्रो अब्दुर रहमान शामिल थे़
प्रो झा ने बताया कि गंगा तटीय गांवों में दौरा के दौरान पता चला कि अधिकांश परिवार खुले में शौच करने जाते है और गंदे पानी का निकासी नहीं है. पर्यावरण को लेकर पेड़-पौधा नहीं है़ साथ ही गुणवत्तापूर्ण पानी नहीं मिल रहा है़ उन्होंने बताया कि एनआइटी की ओर से इन तीन पंचायतों का एक माह में सर्वे कराया जायेगा़ सर्वे रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जायेगी़
उन्होंने बताया कि मनरेगा व मुखिया समेत अन्य विभागों के फंड से तीनों पंचायतों के हर घर में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा और गुणवत्तापूर्ण पेयजल मुहैया कराया जायेगा.
साथ ही गंदे पानी की निकासी के लिये नाला का निर्माण कराया जायेगा और पर्यावरण को लेकर पौधारोपण किया जायेगा़ उन्होंने बताया कि एनआइटी की ओर से तकनीकी ज्ञान के जरिये तीनों पंचायतों के विकास में सहयोग किया जायेगा. साथ ही फतुहा दियारे के सबलपुर, जेटली व मौजीपुर पंचायतों को भी गोद लेकर विकसित किया जायेगा़ मौके पर पानापुर के नवनिर्वाचित मुखिया सुभाष राय समेत अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version