आइजीआइएमएस में पुलिस करेगी सुरक्षा, टीओपी तैयार

पटना : आइजीआइएमएस की सुरक्षा व्यवस्था बिहार पुलिस के हवाले होगी. अस्पताल के मुख्य द्वार से लेकर सभी वार्ड के इंट्री गेट और हॉस्टल तक पुलिस के जवानों की नजर रहेगी. इसके लिए अस्पताल परिसर में बने नये टीओपी का उद्घाटन जुलाई के पहले सप्ताह में किया जायेगा. अस्पताल के डायरेक्टर की मानें तो मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 6:53 AM
पटना : आइजीआइएमएस की सुरक्षा व्यवस्था बिहार पुलिस के हवाले होगी. अस्पताल के मुख्य द्वार से लेकर सभी वार्ड के इंट्री गेट और हॉस्टल तक पुलिस के जवानों की नजर रहेगी. इसके लिए अस्पताल परिसर में बने नये टीओपी का उद्घाटन जुलाई के पहले सप्ताह में किया जायेगा. अस्पताल के डायरेक्टर की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिमोट कंट्रोल के माध्यम से इसका उद्घाटन करेंगे. इसके लिए बिहार पुलिस और अस्पताल प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है.
पीएमसीएच के तर्ज पर आइजीआइएमएस में भी टीओपी बनाया गया है. यह टीओपी शास्त्रीनगर थाने के अधीन रहेगा. टीओपी का जिम्मा इंस्पेक्टर के हवाले रहेगा. इसके अलावा कांस्टेबल और पुलिस के अन्य जवानों की ड्यूटी लगेगी.
इधर अस्पताल प्रशासन की मानें तो आइजीआइएमएस में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के चलते यहां के मरीजों के अलावा डॉक्टरों और कर्मचारियों को काफी परेशानी होती है. आइजीआइएमएस के शासकीय निकाय सदस्य डॉ. सुनील सिंह ने बताया कि कई बार अापराधिक तत्व यहां डॉक्टरों के साथ मारपीट, चोरी, छिनैती जैसी वारदात कर चुके हैं. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पीएमसीएच की तर्ज पर यहां टीओपी बनाने का निर्णय लिया. इस संबंध में डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास ने कहा कि आइजीआइएमएस में पुलिस सुरक्षा के लिए टीओपी बन कर तैयार है.
जुलाई के पहले सप्ताह में दो सुविधाओं का उद्घाटन किया जायेगा. इनमें टीओपी भी शामिल है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version