प्रथम मतदान पदाधिकारी हुए गिरफ्तार
पटना : तीन प्रखंड़ों में कराये गये मतदान में औसतन 62 फीसदी मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान के दौरान एक मतदान पदाधिकारी को गिरफ्तार किया गया. मामला पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी प्रखंड के हरपुरनाग पंचायत के बूथ संख्या तीन की है जहां पर प्रथम मतदान पदाधिकारी किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष […]
पटना : तीन प्रखंड़ों में कराये गये मतदान में औसतन 62 फीसदी मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान के दौरान एक मतदान पदाधिकारी को गिरफ्तार किया गया. मामला पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी प्रखंड के हरपुरनाग पंचायत के बूथ संख्या तीन की है जहां पर प्रथम मतदान पदाधिकारी किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करा रहा था. उसे मौके पर ही पूर्वी चंपारण के उप विकास आयुक्त ने गिरफ्तार करने का आदेश दिया.
गलत मतपत्रों की छपाई के कारण राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी प्रखंड में सभी छह पदों के लिए मतदान कराया गया. चकिया प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 35 के लिए पंचायत चुनाव कराया गया. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया.